IND vs SL: Ravindra Jadeja को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मोहाली टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। भारत और श्रीलंका के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को इस मैच में पारी और 222 रनों से बड़ी हार थमाई है। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रवींद्र जडेजा का रहा है, इस हरफनमौला खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के कारण ही 5 दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिनों के भीतर ही नतीजे तक पहुंच गया।
मुश्किल हालातों में Ravindra Jadeja ने टीम को संभाला
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे हैं, टेस्ट मैच के तीनों ही दिन रवींद्र जडेजा ने अपनी मौजूदगी में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई रखी थी। भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मोहाली के इस टेस्ट मैच को विराट कोहली के 100 वें टेस्ट मैच के साथ ही रवींद्र जडेजा के अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। टीम इंडिया की पारी के दौरान संकट के समय से गुजर रही थी, 228 के स्कोर पर भारत के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऋषभ पंत के साथ 104 रनों की साझेदारी की थी। पंत ने इस दौरान बेहद आक्रमक पारी खेली लेकिन 96 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने रविचंद्रन आश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 130 रनों की साझेदारी की। देखते ही देखते रवींद्र जडेजा इस मैच में175 रन बना चुके थे। लेकिन तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी।
इतिहास रचने की कगार पर थे Ravindra Jadeja
लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भूख अभी शांत नहीं हुई। श्रीलंका की पहली पारी में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आ रहे थे। श्रीलंका अपनी पहली पारी में 174 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जिसमें से 5 विकेट जडेजा के नाम रहे, इसके बाद दूसरी पारी में जडेजा 4 विकेट झटक कर इतिहास रचने की कगार पर थे। लेकिन अंतिम विकेट रविचंद्रन आश्विन के खाते में गई।
अगर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में 10 विकेट हासिल कर लेते तो एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और शतक तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। हालांकि जडेजा अभी एक मैच में 150 रन और 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारत बनाम श्रीलंका मोहाली टेस्ट मैच रवींद्र जडेजा के नाम रहा है। इसीलिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। अपने इस प्रदर्शन पर जडेजा का कहना है कि,
"मैं कहूंगा कि यह मेरा भाग्यशाली मैदान है। मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे पॉजिटिव वाइब्स मिलती है। मैं ऋषभ के साथ साझेदारी करना चाहता था, उसे स्ट्राइक देना और दूसरे छोर से उसकी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता था। सच कहूं तो मुझे किसी भी स्टैट के बारे में पता नहीं है। बहुत अच्छा लग रहा है, टीम के लिए रन बनाने और विकेट लेने की खुशी है। जाहिर है एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह के प्रदर्शन से अपना आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।"
इसके आगे उन्होंने कहा कि
"मैंने कुछ अलग नहीं किया है, बस अपनी ताकत से खेला हूं और मैं खुद को सेटल होने का समय देता हूं। मैं इसे बीच में बहुत सरल रखना चाहता हूं। मैंने एसजी गुलाबी गेंद से नहीं खेला है, इसलिए यह अलग होने वाला है और मैं कुछ दिनों के लिए अभ्यास करूंगा, उम्मीद है कि यह अच्छा होगा।"