Team India vs Sri Lanka के बीच खेला गया पहले टेस्ट मैच में रोहित एंड कंपनी ने पारी व 222 रन से शानदार जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ये मैच पूरी तरह से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम रहा। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी से भारत को इतनी बड़ी जीत दिला दी है। तो आइए एक नजर में इस मैच में बने सभी आंकड़ों पर डालें एक नजर:-
Ravindra Jadeja पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
1- रविचंद्रन अश्विन ने मोहाली टेस्ट में कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
619 – अनिल कुंबले
434 – रवि अश्विन*
434 – कपिल देव
417 – हरभजन सिंह
311 – इशांत शर्मा
311 – जहीर खान
2- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक पारी में शतक और पांच विकेट लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं.
वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड 1952
डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
पोली उमरीगर (172* और 5/107) बनाम वेस्टइंडीज़ 1962
गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966
मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973
रविंद्र जडेजा (175* और 5/41) बनाम श्रीलंका 2022
3- विनिंग टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 6वें स्थान पर पहुंचे रविचंद्रन अश्विन।
510 – शेन वार्न
438 – मुरलीधरन
414 – ग्लेन मैकग्राथ
338 – जेम्स एंडरसन
305 – डेल स्टेन
304 – रवि अश्विन*
4- रवींद्र जडेजा ने 2017 में जब उसने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था, उसके बाद ये पहला मौका रहा, जब जड्डू ने श्रीलंका के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लिया है।
5- पाथुम निसांका 61 रन पर नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये पहला अर्धशतक रहा।
6- श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
टेस्ट प्रारूप में – भारत (21)*
वनडे प्रारूप में – भारत (93)
टी20ई प्रारूप में – भारत (17)
सभी प्रारूप – भारत (131)
7- बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये लगातार 16वीं जीत है।
DAY-2 में बने 8 रिकॉर्ड्स
8- Ravindra Jadeja ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में ही अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा शतक था। इसके बाद उन्होंने दूसरे सेशन में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और पारी घोषित होने से पहले 175 रन बनाए, जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई।
9- 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही Ravindra Jadeja टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 163 रन बनाए थे।
10- मोहाली के मैदान पर भारत का टेस्ट में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 516 रन बनाए थे।
11- Ravindra Jadeja, कपिल देव के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 400 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए हैं।
12- भारत ने 2015 के बाद 16वीं बार एक पारी में 500+ का स्कोर बनाया।
13- अश्विन (61) उनके टेस्ट करियर का ये 11वां और श्रीलंका के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
14- रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक गेंदें फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
55226 – अनिल कुंबले
41551 – हरभजन सिंह
38942 – कपिल देव
30000 – रवि अश्विन*
28952 – जहीर खान
15- मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच धनंजय डि सिल्वा को LBW आउट करते ही रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के पूर्व महान गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (Sir Richard Hadlee) को पीछे छोड़ दिया है। रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन गए हैं।हेडली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 431 विकेट लिए थे तो वहीं अश्विन के इस फॉर्मेट में अब 432 विकेट हो गए हैं।
DAY- 1 में बने थे ये 10 रिकॉर्ड्स
16- Virat Kohli मोहाली के मैदान पर अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे। 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 71वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही अगर भारतीय क्रिकेटरों की बात की जाए तो विराट 12वें भारतीय खिलाड़ी है जो 100 टेस्ट मैच के माइल स्टोन तक पहुंचे हैं। यहां देखें 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट:-
सुनील गावस्कर (1984)
डी वेंगसरकर (1988)
कपिल देव (1989)
सचिन तेंदुलकर (2002)
अनिल कुंबले (2005)
राहुल द्रविड़ (2006)
सौरव गांगुली (2007)
वीवीएस लक्ष्मण (2008)
वीरेंद्र सहवाग (2012)
हरभजन (2013)
इशांत शर्मा (2021)
विराट कोहली (2022)*
17 -मोहाली टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने अपनी टेस्ट कप्तानी करियर की शुरुआत की है। वह (34y 308d) अनिल कुंबले (37y 36d) के बाद पिछले 60 सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी की शुरुआत करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
18- रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान हैं। लिमिटेड ओवर मैचों में फुलटाइम कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है।
19- Virat Kohli सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
154: सचिन
157: द्रविड़
160: सहवाग
166: गावस्करी
169: कोहली*
20- Virat Kohli क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और भारत के छठे बल्लेबाज है। अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर , वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय दिग्गज इस लिस्ट में शामिल है।
21- 2012 के बाद से ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा के बिना घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने उतरी है।
22- ऋषभ पंत मोहाली टेस्ट में 96 रन बनाकर आउट हुए। ये 5वां मौका था, जब पंत ने नर्वस नाइटीज पर अपना विकेट गंवाया है।
23- इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) 100वें टेस्ट मैच में 8000 रनों के आंकड़े को छूने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने करियर के 100 वें टेस्ट मैच में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया था।
24- श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 900 चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। मौजूदा क्रिकेटरों की बात की जाए तो इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट 1000 चौके लगाने के साथ सबसे आगे हैं। जो रूट अपने करियर में 114 मैच खेल चुके हैं।
25- मोहाली के मैदान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम अपना 300वां टेस्ट मैच खेलने उतरी। श्रीलंका से पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 300 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली टीमें हैं। सर्वाधिक (1045) टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। दूसरे स्थान पर 840 मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम है। वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर भारत है, जिसने 561 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
26- घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार 90s पर आउट होने के मामले में ऋषभ पंत, सुनील गावस्कर से आगे निकल गए हैं।
6: सचिन तेंदुलकर
4: ऋषभ पंत*
4: सुनील गावस्कर