IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने जड़ा 'तिहरा शतक', ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय स्पिनर

author-image
CAH Cricket
New Update
ravindra-jadeja hit a triple century in the Kanpur Test to take 300 wickets and became the first Indian spinner to do so

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में बारिश ने खलल जरूर डाला है लेकिन चौथे दिन खेल दोबारा से शुरू हो चुका है। गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इतिहास रच दिया है। 

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बन चुके हैं। बांग्लादेश की पहली पारी का आखिरी विकेट जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने नाम किया किया और टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से एक अनूठा इतिहास रच दिया है। 

यह भी पढ़िए- VIDEO: जसप्रीत बुमराह के फेंके पासे को पढ़ नहीं पाए मुशफिकुर, पलभर में बिखर गई गिल्लियां, मुंह ताकते रहा बल्लेबाज

Ravindra Jadeja ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंदबाजी करते हुए टेस्ट करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश की पहली पारी का आखिरी विकेट लेने के साथ ही जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय की तरफ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस पारी में उनको एक विकेट ही मिला लेकिन उनको 300 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की ही जरूरत थी। 

ऐसा करने वाले पहले लेफ्ट आर्म बने Ravindra Jadeja

जडेजा ने एक विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए। इस उपलब्धि को हासिल करते ही जडेजा (Ravindra Jadeja) ऐसा करने वाले भारत के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज बने हैं। उनके पहले किसी भी लेफ्ट आर्म स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट नहीं लिए हैं। अपना 74वां मैच खेलते हुए जडेजा ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। मौजूदा टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जडेजा की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से होती है। 

Ravindra Jadeja का टेस्ट करियर

इस मैच से पहले जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट में 73 मुकाबले खेले थे। भारत के लिए उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश के साथ सीरीज के पहले टेस्ट में हम सभी उनकी बल्लेबाजी का जौहर देख चुके हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 3122 रन हैं। इसी के साथ इस मैच में उन्होंने विकेट लेने के साथ ही 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। 

यह भी पढ़िए- आज से पहले नहीं देखी होगी मोहम्मद सिराज जैसी हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख घूम जाएगा आपका सिर

ravindra jadeja test cricket IND vs BAN