यह खिलाड़ी बनेगा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का काल, घातक प्रदर्शन से एक तरफा दिलाएगा भारत को जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravindra Jadeja can become a threat for New Zealand team in world cup 2023 semi-final

टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 में प्रभावशाली कर भारतीय फैंस का दिल जीता है। गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक सभी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की। बुद्धवार को मुंबई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा को टीम (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होगी। इस खिलाड़ी ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में वही विस्फोटक प्रदर्शन किया था।

Team India का यह खिलाड़ी बन सकता है कीवी टीम का काल

Team india

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का समापन होने वाला है। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी के लिए तरस रही टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद ही खास है। दरअसल, भारत ने साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता था।

इसके बाद से ही टीम वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई है। इसलिए टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 जीतना काफी जरूरी है। वहीं, 15 नवंबर को भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगा। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टीम (Team India) के एक खिलाड़ी से काफी सारी उम्मीदें होगी। यह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Team India को दिला सकते हैं फाइनल का टिकट 

Team india

दरअसल, साल 2019 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था। इसमें रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज कमाल का रहा था। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 10 ओवरों में 34 रन खर्च किए और 3.40 की इकानॉमी से एक विकेट हासिल की।

इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया और 50 गेंदों में 130.51 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 77 रन बनाए। वर्ल्ड कप 2023 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में रवींद्र जडेजा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। ऐसे में रोहित शर्मा को सेमीफाइनल मैच में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। वह इस अहम मुकाबले में कीवी टीम पर हावी हो भारत (Team India) को जीत भी दिला सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja IND vs NZ