Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय (Ravindra Jadeja Biography):

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. रविंद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माना जाता हैं.

रवींद्र जडेजा जन्म और फैमिली (Ravindra Jadeja Birth and Family):

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ. उनका पूरा नाम रवींद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा है. उनके पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा और मां लता जडेजा हैं. जडेजा के पिता एक निजी सुरक्षा संस्था में चौकीदार थे. जडेजा के पिता चाहते थे कि वह भारतीय सेना में भर्ती हो, लेकिन जडेजा को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. 2005 में एक दुर्घटना में जडेजा की मां का निधन हो गया. जडेजा की दो बहने हैं: नैना और पद्मिनी जडेजा है. वहीं, 17 अप्रैल 2016 को रवींद्र जडेजा ने जामगर की विधायक रीवा सोलंकी से शादी की. जडेजा की एक बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना है.

रविंद्र जडेजा बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

रवींद्र जडेजा का पूरा नाम रवींद्र अनिरूद्वसिंह जडेजा
रवींद्र जडेजा का उपनाम जड्डू, सर जडेजा
रवींद्र जडेजा का डेट ऑफ बर्थ 6 दिसंबर,1988
रवींद्र जडेजा का जन्म स्थान नवागाम-घेड़, जामनगर, गुजरात
रवींद्र जडेजा की उम्र 34 साल
रवींद्र जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा
रवींद्र जडेजा की माता का नाम स्वर्गीय लता जडेजा
रवींद्र जडेजा की बहनें नैना जडेजा और पद्मिनी जडेजा
रवींद्र जडेजा की वैवाहिक स्थिति विवाहित
रवींद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा जडेजा
रवींद्र जडेजा की बेटी का नाम निध्याना जडेजा

रवींद्र जडेजा का लुक (Ravindra Jadeja’s looks):

रंग गौरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 7 इंच
वजन 65 किलोग्राम

रवींद्र जडेजा की शिक्षा (Ravindra Jadeja’s Education):

रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवागाम-घेड़, गुजरात के शारदाग्राम स्कूल से हासिल की है. ऐसा कहा जाता है कि क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने कॉलेज ड्रॉप कर दिया और आगे की पढ़ाई नहीं की.

वींद्र जडेजा का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s Domestic Career):

साल 2005 में, रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अंडर-19 में खेलकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. तब उनकी उम्र 16 वर्ष थी. 2006 अंडर-19 विश्व कप में जडेजा को चुना गया. 2008 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया, जिसमें उन्होंने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 2006-07 में जडेजा ने दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेले. 2008-09 रणजी ट्रॉफी में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते जडेजा सुर्खियों में रहे, जिसमें उन्होंने 42 विकेट और 739 रन बनाए. 2012 में, जडेजा अपने करियर में कुल मिलाकर 3 बार फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये.

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर (Ravindra Jadeja’s IPL Career):

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

2008 में, रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उस सीजन में जडेजा ने 14 मैचों में 131.06 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए. उन्होंने अपनी टीम को पहले सीजन की आईपीएल ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम के कप्तान शेन वार्न ने उन्हें “उभरता हुआ सुपरस्टार” और “रॉकस्टार” उपनाम दिया. 2009 आईपीएल में जडेजा ने 14 मैचों में 110.90 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए. हालाँकि, उन्हें अनुबंध विवाद के चलते 2010 आईपीएल से बाहर कर दिया गया था.

फिर 2011 में नई टीम कोच्चि टस्कर्स को 4.37 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नेतृत्व में कुछ शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और कई महत्वपूर्ण मैच जीताये.  2011 में कोच्चि टस्कर्स को आईपीएल से बाहर कर दिया गया, लेकिन 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 9.72 करोड़ रुपये में खरीद लिया. 2012 आईपीएल नीलामी में जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया और उस सीजन सीएसके के लिए 12 विकेट चटकाए. उन्होंने चेन्नई को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई. चेन्नई सुपर किंग्स में लंबे समय से खेल रहे जडेजा ने आईपीएल में अपनी अलग पहचान बनाई है. 

2016 में मैच फिक्सिंग के आरोप में CSK के दो साल तक बैन रहने के दौरान, जडेजा ने गुजरात लायंस के लिए आईपीएल सीजन 9 और 10 खेला. 2022 आईपीएल में एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स टीम का कप्तान बनाया गया. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवी बार चैंपियन बनाने में भी जडेजा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s International Career):

वनडे क्रिकेट–

घरेलू क्रिकेट में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण रवींद्र जडेजा को 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. लेकिन उन्हें डेब्यू मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और 8 फरवरी 2009 को सीरीज का अंतिम मैच खेलने का मौका मिला. जडेजा ने अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में नाबाद 60 रनों की पारी खेली. हालांकि, भारतीय टीम मैच हार गई. लेकिन तब से जडेजा भारतीय वनडे टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और पिछले कुछ वर्षों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

टी20 क्रिकेट–

2009 में ही वनडे में डेब्यू करने के बाद रवींद्र जडेजा ने भारतीय टी20 टीम में भी जगह बना ली. जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और टीम के लिए 5 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 2009 विश्व ट्वेंटी20 में भारत की हार में जडेजा की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हुई. हालाँकि, जडेजा ने अपने खेल में सुधार किया और अपने प्रभावी प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह बनाए रखी. जडेजा एक समय 6 नबंर या इससे कम में बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए टी20 मैच में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.

टेस्ट क्रिकेट–

2012-13 रणजी ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने चार मैचों में दो बार 300 से अधिक रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जडेजा को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया. जडेजा ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू किया. जडेजा ने अपने पहले टेस्ट मैच में 70 ओवर फेंके और 117 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि 2022 टेस्ट सीरीज में मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ravindra Jadeja’s International Debut):

  • टेस्ट डेब्यू– 13 दिसंबर 2012, इंग्लैंड के खिलाफ
  • वनडे डेब्यू– 8 फरवरी 2009, श्रीलंका के खिलाफ 
  • टी20 डेब्यू– 10 फरवरी 2009, श्रीलंका के खिलाफ

रवींद्र जडेजा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja’s Career Summary):

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक चौके छक्के
टेस्ट (Test) 72 105 3036 175* 36.14 55.83 4 0 20 299 64
वनडे (ODI) 197 132 2756 87 32.42 85.06 0 0 13 199 54
टी20 (T20) 66 36 480 46* 22.85 125.32 0 0 0 36 13
आईपीएल (IPL) 226 173 2692 62 26.39 128.62 0 0 2 193 99

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट इकॉनोमी औसत सर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test) 72 136 7096 294 2.47 24.15 7/42
वनडे (ODI) 197 189 7936 220 4.88 36.07 5/33
टी20 (T20) 66 64 1506 53 7.10 28.41 3/15
आईपीएल (IPL) 226 197 3547 152 7.6 29.57 5/16

रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड (Ravindra Jadeja’s Records):

  • वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज.
  • आईपीएल में दो हजार से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाडी.
  • आईसीसी की शीर्ष गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज.
  • जडेजा सबसे तेज 2000 रन और टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवे सबसे तेज आलरांउडर.
  • वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज.
  •  टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले पहले भारतीय.
  • जडेजा पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में 1000+ रन, 50+ विकेट और 50 से अधिक कैच शामिल हैं.

रवींद्र जडेजा पसंद और नापसंद (Ravindra Jadeja’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी
पसंदीदा अभिनेता ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेत्री ज्ञात नहीं
पसंदीदा फिल्म ज्ञात नहीं
पसंदीदा खाना गुजराती खाना
टीम के खिलाफ खेलना पसंद ऑस्ट्रेलिया
रवींद्र जडेजा के शौक घुड़सवारी

रवींद्र जडेजा को प्राप्त अवॉर्ड (Ravindra Jadeja’s Awards):

साल अवार्ड
2008–09 रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार
2013 ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर
2016 ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर
2019 अर्जुन पुरस्कार
2021 ICC की टेस्ट ऑलराउंडरों में की सूची में शीर्ष पर रहे.

रवींद्र जडेजा की शादी (Ravindra Jadeja’s Marriage):

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा और रीवा सोलंकी ने 17 अप्रैल 2016 को शादी रचाई थी. राजकोट में एक भव्य समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए. जडेजा-रिवाबा की शादी लव कम अरेंज मैरिज थी. जडेजा की बहन नैना रिवाबा की अच्छी दोस्त थी. नैना ने ही रिवाबा को जड्डू से मिलवाया था. दोनों पहली बार एक पार्टी में मिले थे और जडेजा पहली नजर में ही ने रीवाबा को दिल दे बैठे थे. बाद में दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किया और यहीं से ही दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ और बात शादी तक पहुंच गई. रिवाबा और जडेजा ने पहली बार मिलने के तीन महीने के भीतर सगाई कर ली. इसके तुरंत बाद दोनों  शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की एक बेटी निध्याना जडेजा भी है. बता दें कि शादी के समय रीवा सोलंकी एक इंजीनियर थीं, लेकिन उन्होंने राजनीति में रुचि दिखाई और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं, जो आज रिवाबा जानगर से विधायक है.

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुलमोहम्मद शमीमोहम्मद सिराजकुलदीप यादव

रवींद्र जडेजा अफेयर्स (Ravindra Jadeja’s Affairs):

शादी से पहले रवींद्र जडेजा का नाम एक हसिना से जुड़ा था. 2013 में जडेजा का चेतना झा नाम की एक लड़की के साथ अफेयर के चर्चे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों 2013 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर जयपुर में पहली बार देखा गया था. चेतना और जडेजा के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. चेतना को आईपीएल के दौरान जडेजा के साथ टीम बस में भी देखा गया था. माना जाता है कि ये रिलेशन दो से तीन साल तक चला और फिर जडेजा ने रीवाबा से शादी कर ली. जडेजा ने अपने रिश्ते के बारे में कभी कोई बयान नहीं दिया. 

रवींद्र जडेजा से जुड़े विवाद (Ravindra Jadeja’s Controversy):

  • जडेजा-एंडरसन विवाद

2014 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा का विवाद बहुत चर्चा में था. मैच के दौरान दोनों एक दूसरे से उलझ गए, यह मामला आईसीसी तक पहुंचा. भारतीय खिलाड़ियों ने कहा कि लंच के दौरान जब खिलाड़ी पवेलियन लौट रहे थे, तब एंडरसन ने जडेजा को धक्का दिया और उनसे अपशब्द कहे. जबकि इंग्लिश टीम ने जडेजा के खिलाफ लेवल दो के जवाबी आरोप लगाए, लेकिन मैच रेफरी ने इसे लेवल एक का अपराध माना और उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत काट दिया. पहले आईसीसी ने जडेजा पर आरोप लगाए थे और एंडरसन को क्लीन चिट दे दिया था. लेकिन बाद में उसने दोनों को क्लीन चिट दे दिया.

  • पिच पर चलना पड़ा भारी

साल 2016 में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा की गलती से न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने से पहले ही पांच रन मिल गए थे, क्योंकि जडेजा पिच के बीच में दौड़ रहे थे. पिच के बीच में दौड़ने पर उन्हें पहली बार चेतावनी दी गई, लेकिन दूसरी बार ऐसा करने पर भारत को नुकसान उठाना पड़ा. आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के लेवल 2 का उल्लंघन करने के कारण रवींद्र जडेजा पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. उन्हें तीन डीमेरिट प्वाइंट्स भी मिले.

  • शेरों के साथ फोटो क्लिक कर विवादों में घिरे जडेजा

2016 में, रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी के साथ गुजरात के गिर में लायन सफारी गए. वह वहां शेर को देखकर इतने खुश हो गए कि अपनी कार से उतरकर एक फोटो खिंचवा लिया. नियम के अनुसार, आप लायन सफारी के समय गाड़ी से नहीं उतर सकते. बाद में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से गुजरात वन विभाग में हड़कंप मच गया. जडेजा को बाद में 20,000 रुपये के जुर्माने के साथ माफी मांगनी पड़ी.

  • शादी समारोह में गोलियां चलना

रविंद्र जडेजा अप्रैल 2016 में अपनी शादी के दिन दुल्हन के आगमन पर गोली चलने के कारण विवादों में घिर गए थे. जडेजा की शादी के दौरान काफी हवाई फायरिंग हुई, जिसके कारण पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. 

रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja’s Networth):

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ लगभग 115 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय करीब 16 करोड़ है. जडेजा बीसीसीआई, आईपीएल और विज्ञापनों से बहुत पैसा कमाते हैं. इसी साल BCCI ने जडेजा को A+ कैटेगरी में शामिल किया है. जिससे उन्हें प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये की कमाई होती है. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल में 16 करोड़ रुपये देती हैं. इसके अलावा, जडेजा बहुत से ब्रैडों के लिए विज्ञापन करते हैं, जिससे वे अच्छी कमाई करते हैं. जडेजा गुजरात के जामनगर में एक सुंदर डिजाइनर घर है. उन्हें देश भर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं.

रवींद्र जडेजा की कुल सम्पत्ति (Net worth) 115 करोड़ रुपये
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी 7 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस 15 लाख रुपये
वनडे मैच फीस 6 लाख रुपये
टी20 मैच की फीस 3 लाख रुपये
आईपीएल 16 करोड़ रुपये

रवींद्र जडेजा कार कलेक्शन (Ravindra Jadeja Car Collection):

रविंद्र जडेजा के कार कलेक्शन में ज्यादा गाड़ियां नहीं है क्योंकि वे घुड़सवारी के शौकिन हैं. लेकिन उनके पास दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ लग्जरी कारें हैं. जडेजा के पास ब्लैक हुंडई एक्सेंट, वाइट ऑडी क्यू7 और BMW X1 UW है. उनके पास हायाबुसा बाइक भी है. 

रवींद्र जडेजा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ravindra Jadeja):

  • रवींद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्धसिंह जडेजा है. उन्हे जड्डू या सर जडेजा के नाम से भी जाना जाता है. 
  • रविंद्र जडेजा का नाम 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था.
  • रविंद्र जडेजा घुड़सवारी के शौकीन हैं. उनके पास दो घोड़े भी हैं, जिनमें एक नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है. वह अपने घोड़ों से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
  • जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में तीन बार 300 से ज्यादा रन बनाये हैं.
  • रवींद्र जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर आने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, उनसे पहले सिर्फ अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी. 
  • रवींद्र जडेजा का गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां के मालिक हैं जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है.
  • आईपीएल 2012 की नीलामी में रविंद्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें उस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.72 करोड़ रूपये में खरीदा था.
  • आईपीएल में रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने उन्हें ‘रॉकस्टार’ नाम दिया था.
  • रवींद्र जडेजा आईपीएल में कुल 4 टीम से खेल चुके हैं. जिसमे राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस शामिल है.

रवींद्र जडेजा की पिछली 10 पारियां (Ravindra Jadeja’s last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट बैटिंग बॉलिंग तारीख
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 15 1/17 & 1/25 07 मार्च 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 12 & 4 4/67 & 1/56 23 फरवरी 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 112 2/51 & 5/41 15 फरवरी 2024
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 87 & 2 3/88 & 2/131 25 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 0 03 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I 4 2/25 14 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I 19 0/28 12 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 9 0/43 19 नवंबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 0/63 15 नवंबर 2023
नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 2/49 12 नवंबर 2023


15 नवंबर 2023
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय (Ravindra Jadeja’s Biography in Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

FAQs:

Q. रवींद्र जडेजा का जन्म कब हुआ था?

A. 6 दिसंबर 1988

Q. जडेजा का जन्म कहाँ हुआ था? 

A. नवागम घेड़, जामनगर (गुजरात)

Q. रवींद्र जडेजा के पिता का नाम क्या है?

A. रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा हैं. 

Q. रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम क्या है?

A. रीवाबा जडेजा

Q. रविंद्र जडेजा की बेटी का नाम क्या है?

A. निध्याना जडेजा

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें