इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होने वाली है। एक ओर जहां अभी भी भारतीय टीम के कई खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं, तो वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरु कर दी है। अश्विन ने रविवार को सरे के लिए खेलते हुए 24 ओवर गेंदबाजी की और एक सफलता हासिल की। इसी के साथ उन्होंने काउंटी क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Ravichandran Ashwin ने बनाया रिकॉर्ड
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों में प्रैक्टिस की कमी साफ नजर आई। उससे सबक लेकर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को पर्याप्त प्रैक्टिस देने का इंतजामात कर लिए हैं। परिणामस्वरूप भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin इस वक्त काउंटी क्रिकेट में सरे का हिस्सा बनकर मैदान में एक्शन दिखाते नजर आ रहे हैं।
समरसेट के खिलाफ इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में पहली बार सरे का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआती दिन टी ब्रेक तक 24 ओवर गेंदबाजी करके एक सफलता हासिल की। 24 ओवर में पांच मेडन के साथ 58 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। सरे के कप्तान रोरी बर्न्स ने दोनों छोर से उनसे गेंदबाजी करवाई। अश्विन इस दौरान पिछले 11 वर्षों में इंग्लिश काउंटी में नई गेंद से गेंदबाजी शुरू करने वाले पहले स्पिनर बने। इससे पहले वर्ष 2010 में जीतन पटेल ने ऐसा किया था। अश्विन का लक्ष्य है काउंटी में अपनी कम से कम विविधता दिखाते हुए अधिक अभ्यास करना।
4 अगस्त से शुरु होगी सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। मगर अभी फिलहाल तो भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी ब्रिटेन में अपनी 20 दिन की छुट्टियां इंज्वॉय कर रहे हैं। वह 14 जुलाई को नॉर्टिंघम में एकत्र होंगे। किसी को परिवार संग इंग्लैंड की सड़कों पर घूमता देखा जा रहा है, तो वहीं कोई विंबलडन कप तो कोई यूरो कप देखने पहुंचा। हाल ही में कप्तान विराट कोहली की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा व बेटी वामिका के संग छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।