आर अश्विन ने भारत की हार का बावजूद वरुण नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की करी तारीफ, बोले - "जब वो खेलता है तो..."
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचद्रन (Ravichandran Ashwin) ने रोहित या विराट नहीं बल्कि एक युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी का गुणगान किया है. उनका मानना है कि ये खिलाड़ी स्विंग होती गेंदों को बड़ी आसानी से बाउंड्री के बाहर पहुंचा देता है...
R Ashwin ने भारत की हार का बावजूद वरुण नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की करी तारीफ, बोले - जब वो खेलता है तो... Photograph: (Google Images)
R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आर रविचंद्रन (R Ashwin) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इन दिनों अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई बड़ी भविष्यवाणियां की. वहीं इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस हीं पूर्व खिलाड़ियों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है. ऐसे में अश्विन एक युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी देख बिना कमेंट पास किए नहीं रह पाए. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में एक चौकाने वाला खुलासा किया है.
R Ashwin ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे
R Ashwin ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे Photograph: ( Google Image )
भारत और इंग्लैंड के बीच एक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान है. उनकी कप्तानी में एक युवा खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारा गया. उस खिलाड़ी का नाम अभिषेक शर्मा है. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक खास पहचान बनाई हैं. अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी बॉलिंग युनिट को काफी अच्छे से हेंडल किया है.
बता दें कि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे घाकड़ गेंदबाज है जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्टार से गेंदबाजी कराने का माद्दा रखते हैं. रफ्तार के साथ साथ बॉल को स्विंग भी कराते हैं. जिसके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज को रन बनाने में मुश्किल होती है. लेकिन, युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने इन सभी मिथको तोड़ दिया और जबरदस्त बल्लेबाजी की. उनकी तारीफ में आर. रविचंद्रन (R Ashwin) ने एक्स पर तारीफ करते हुए लिखा, ''इनका बल्ला स्विंग कुछ और ही है. स्पेशल''.
इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक फैंस को किया खूब एंटरटेन
अभिषेक शर्मा आक्रमक शैली से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 प्रारूप उन्हें काफी सूट करता है. क्योंकि, आईपीएल में उनका रूद्र रूप देखने को मिल चुका है. वह इसी अप्रोच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भी खेलते हैं. टी20 फॉर्मेट इसी तरह के खेल की डिमांड भी करता है ताकि फैंस उबे नहीं बल्कि चौके-छक्कों गूंज पर खुलकर इंजॉय कर सके.
इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. उन्होंने पहले मैच में मात्र 34 गेंदों में 79 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. जबकि जबकि दूसरे और तीसरे मैच में तेज शुरुआत दिलाते हुए 12 और 24 रनों पर आउट हो गए .