INDvsENG: पिंक बॉल टेस्ट बना रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार, नाम पर दर्ज हुए 2 विश्व रिकॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDvsENG: शानदार जीत के बाद भी विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को बताया आधुनिक दिग्गज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद यादगार रहने वाला है। अश्विन ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को आउट करते हुए अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह भारत के लिए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिंक बॉल टेस्ट मैच को और भी खास बना दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले से ही तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स का साक्षी रहा है और आज अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं।

इस मैच में अश्विन ने जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की। इसी के साथ अश्विन विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अश्विन ने 77 मैचों का सफर तय किया है।

72 एम मुरलीधरन
77 रविचंद्रन अश्विन
80 रिचर्ड हैडली / डेल स्टेन
84 आर हेराथ
85 अनिल कुंबले

अश्विन ने पूरे किए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट

जब भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने उतरती है, तो रविचंद्रन अश्विन कप्तान विराट कोहली के मुख्य हथियार बन जाते हैं। इंग्लैंड के थ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन ने ना केवल अपने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे किए हैं बल्कि वह भारत के लिए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेटों का आंकड़ा छूने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन लंबे वक्त से भारत की सीमित ओवर टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी लिमिटेड ओवर मैच 2017 में खेला था। बताते चलें, उन्होंने भारत के लिए 111 वनडे और 46 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश:152, 52 विकेट चटकाए।

953: अनिल कुंबले
707: हरभजन सिंह
687: कपिल देव
600: रविचंद्रन अश्विन

रोमांचक चल रहा मुकाबला

रविचंद्रन अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। तो जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बी 145 पर ही सिमट गई।

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मगर जिस तरह से भारत ने पहली पारी में विकेट गंवाए, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरी पारी में यदि भारत अच्छी बल्लेबाजी नहीं करता तो मैच का परिणाम कुछ भी हो सकता है। हालांकि फैंस व भारतीय खेमे को बोर्ड पर आसान से लक्ष्य की उम्मीद होगी, क्योंकि फिलहाल इंग्लैंड 8 विकेट गंवा चुकी है और सिर्फ 45 रन से ही आगे है।

टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड