बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया की इस मैदान पर खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट

Covid-19 की वजह से लंबे समय से भारत में क्रिकेट बंद पड़ा है भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट शुरू हो जाते थे, लेकिन इस महामारी के बीच क्रिकेट नहीं शुरू किया गया इसी बीच पिछले दिनों बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऐसा संकेत दिया, कि जनवरी से भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट शुरू किया जा सकता है।

वहीं अब उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज भी भारत के मैदानों में ही खेली जाएगी।

इस मैदान पर होगा भारत-इंग्लैंड का पहला डे नाइट टेस्ट

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया की इस मैदान पर खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट

सौरभ गांगुली पिछले दिनों एक बुक लांचिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने कोलकाता प्रेस क्लब पहुचे थे, जहा उनसे टीम इंडिया के आगामी सीरीज को लेकर कुछ सवाल पूछे गए।

सौरव गांगुली ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के बारे में बोलते हुए बताया कि टेस्ट सीरीज का पहला डे नाइट मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है। गांगुली ने बताया कि बीसीसीआई के पास अहमदाबाद, धर्मशाला और कोलकाता तीन ऐसे मैदान है जो इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली सीरीज की मेजबानी कर सकते हैं। लेकिन अगर परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही तो वह यूएई में सीरीज कराने के बारे में सोचेंगे जैसा अभी आईपीएल खेला जा रहा है।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए होंगे पुख्ता इंतजाम

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया की इस मैदान पर खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट

सौरव गांगुली ने बताया कि हमारे पास इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली सीरीज को लेकर बेहतरीन प्लान है लेकिन अभी आगामी सीरीज को 4 महीने से ज्यादा का वक्त है, इसलिए अभी कोई निर्णय लेना सही नहीं है। सौरव गांगुली ने कहा कि जब इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने भारत आएगी उस दौरान उन खिलाड़ियों को भी वैसे ही बायो सिक्योर बबल में रखा जाएगा जैसे अभी आईपीएल के खिलाड़ी हैं।

भारत दौरे पर कब आएगी इंग्लैंड टीम

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया की इस मैदान पर खेला जाएगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी से मार्च के बीच भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच और लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगी, और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की माने तो इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज कोलकाता अहमदाबाद और धर्मशाला के मैदानों पर खेली जा सकती हैं। वहीं गांगुली ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी बोलते हुए कहा की जल्द भारतीय टीम की घोसणा कर दी जाएगी।