टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की अक्सर तुलना होती रहती है। क्रिकेट पंडित भी इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बयानबाजी करते नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमान ने दावा किया कि अगर विराट कोहली फॉर्म में नहीं होते तो भी उन्हें टीम में जगह दी जाती। ऐसे में अब भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि विराट कोहली और बाबर आजम की चर्चा एक साथ नहीं जानी चाहिए।
Virat Kohli की बाबर आजम से तुलना पर भड़के अश्विन
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए बाबर आजम को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया, जिसके बाद फखर जमान ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि विराट कोहली होते तो उन्हें खराब फॉर्म के बावजूद टीम में शामिल किया जाता। ऐसे में अपने यूट्यूब चैनल पर इस विषय पर चर्चा करते हुए भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने दावा किया कि बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा,
''निश्चित रूप से अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वे रन बनाएंगे. अगर क्लास है तो ठीक है. मुझे लगता है कि हमें इस बहस को एक बार और हमेशा के लिए समाप्त करना चाहिए. सबसे पहले बाबर आजम और विराट कोहली की चर्चा एक ही पंक्ति में नहीं किया जाना चाहिए.''
विराट कोहली के टक्कर का है ये खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में यदि कोई विराट कोहली के करीब है तो वो जो रूट है। उन्होंने बताया,
''मुझे बहुत खेद है. मैं वास्तव में बाबर आजम को एक उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में रेट करता हूं, लेकिन विराट कोहली की उपलब्धियां कुछ और हैं। सभी डिपार्टमेंट और दबाव की स्थितियों में, उन्होंने जो कारनामा किया है, वह वर्ल्ड क्रिकेट में किसी ने नहीं किया है. जहां तक मुझे पता है, इस समय यदि टेस्ट क्रिकेट में कोई उनके करीब है तो वह जो रूट हैं.''
पिछले दो साल से नहीं जड़ी है फिफ्टी
गौरतलब है कि पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को टीम से बाहर कर दिया। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले मुकाबले में शर्मनाक रहा था। बाबर आजम पहली पारी में 30 रन और दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि वह साल 2022 के बाद से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं, बात की जाए नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की तो ये दोनों गेंदबाजी में अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: Babar Azam को बाहर करने पर भड़के रमीज राजा, बोले - "एक वही तो था जो"