रवि शास्त्री को कमेंट्री बॉक्स में लौटने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिए क्या है वजह

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ravi Shastri

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri)  भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कमेंटेटर है। रवि शास्त्री की दमदार आवाज के दुनियाभर में लाखों चाहने वाले हैं। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल समाप्त होने के बाद फैंस को आशा है कि रवि शास्त्री जल्द ही कमेंट्री बॉक्स में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए रवि के फैंस का इंतेजार थोड़ा लंबा हो सकता है।

IPL 2022 तक कमेंट्री नहीं करेंगे Ravi Shastri

Ravi Shastri

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) लंबे समय से क्रिकेट कमेंट्री कर रहे थे। यहां तक की उनको टीम इंडिया का हेड कोच बनने का ऑफर भी कमेंट्री बॉक्स में ही आया था। कमेंट्री को लेकर रवि शास्त्री का पैशन अलग लेवल पर है। इसीलिए उनके फैंस बेसब्री से उनका कमेंट्री बॉक्स में दोबारा आने का इंतेजार कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए रवि शास्त्री और उनके फैंस को IPL 2022 तक का इंतेजार करना होगा।

Ravi Shastri ले रहे हैं ब्रेक

ravi shastri

टीम इंडिया का फुल टाइम कोच बनने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को कमेंट्री छोड़नी पड़ी थी। लेकिन अब कोच का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रवि शास्त्री इन दिनों कई चैनलों और माध्यमों पर इंटरव्यू देते नजर या रहे हैं। हर इंटरव्यू में उनसे भविष्य के प्लान को लेकर पूछा गया तो रवि ने साफ तौर पर कहा कि 2/3 महीने के ब्रेक के बाद वो कमेंट्री करना चाहेंगे, क्योंकि अभी उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करवानी है और कुछ दिन वो क्रिकेट से अलग हटकर रीलैक्स करना चाहते हैं। लेकिन आगे आने वाले दिनों में रवि (Ravi Shastri) कमेंट्री जरूर करेंगे क्योंकि ये उनका पैशन है।

Ravi Shastri और इंडियन क्रिकेट का नाता

publive-image

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बहुत लंबे समय से कमेंट्री कर रहे हैं, उनकी मैच में आब्ज़र्वैशन कमाल की है। साथ ही रवि की दमदार आवाज मैच के रोमांच को दोगुना कर देती है। भारतीय क्रिकेट के सुनहरों पलों में रवि शास्त्री ही माइक पकड़ कर एक-एक लम्हे की व्याख्या कर रहे थे। साल 2007 की टी-20 वर्ल्डकप विजय के दौरान रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे।

इसके बाद जब साल 2011 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मार कर इंडिया को वर्ल्डकप जिताया उस समय भी रवि शस्त्री (Ravi Shastri) ही कमेंट्री कर रहे थे। उस दौरान कहे गए रवि का एक-एक शब्द हर भारतीय को जुबानी याद है।

IND vs WI सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान

Sunil gavaskar on Virat Kohli Captaincy

अगले महीने से शुरू होने जा रही भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज के कमेंट्री पैनल में भी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का नाम नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए 7 कमेंटेटर का नाम जारी किया है, जिसमें रवि शास्त्री का नाम शामिल नहीं है। इस पैनल में सुनील गावस्कर, अजित अगरकर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता और लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन शामिल हैं.

Ravi Shastri team india IPL 2022