इस समय टीम इंडिया आईपीएल 2020 के सीजन के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उन्हें तीन वनडे, तीन टी20 और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी हैं. लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मैच को खेलना भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन इस सीरीज को शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल होते हुए नजर आए.
रवि शास्त्री ने सीरीज से पहले की शुभमन गिल से बाते
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही अहम किरदार रखता है. क्योंकि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेगी. वहीं 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ ही टीम अपने अभियान का आगाज करेंगी.
सीरीज के उद्घाटन मैच से पहले कोच रवि शास्त्री युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ बातचीत करते नजर आए. इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. जिसपर सभी युवा को अपनी टीम के लिए खड़ा उतरना होगा.
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ लिखते या फिर फोटो शेयर करते हुए दिखते रहते हैं. जिसमें वो कही खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे होते हैं. तो कही उन्हें किस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी हैं इसके बारे में बताते हुए भी देखे गए हैं.
शास्त्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिल से बातचीत करते हुए की एक तस्वीर शेयर की और उनसे के साथ कैप्शन में लिखा कि
"बड़े मैच के बारे में एक अच्छी बातचीत को कोई भी नहीं हरा सकता."
फैंस ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री के तस्वीर शेयर करते ही फैंस ने ट्रोल कर दिया. ट्रोलर्स ने उन्हें शराब के कारण ट्रोल किया. दरअसल कई बार शास्त्री मैदान के बाहर और पार्टी में बीयर पीते हुए नजर आए, जिस वजह से अक्सर ट्रोलर्स उन्हें इसी बात पर ट्रोल करते रहते हैं.
ट्रोलर्स ने कहा कि वो युवा बल्लेबाज गिल को यही करना बता रहे हैं. हालांकि एक फैन ने कहा कि पृथ्वी शॉ की जगह गिल को मौका मिलना चाहिए. कुछ दिन पहले भी शास्त्री ने हार्दिक पांड्या और शिखर धवन के साथ तस्वीर शेयर की थी. जिसपर एक ट्रोलर्स ने लिखा था कि ये परफेक्ट कॉम्बो हैं.