हेड कोच रवि शास्त्री पर बीसीसीआई ने की पैसों की बारिश, सैलरी में हुआ 20% का इजाफा

विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कोच में बदलाव होना था लेकिन नए चयन प्रक्रिया के अनुसार रवि शास्त्री को दोबारा टीम का प्रमुख कोच चुना गया. उनके साथ संजय बांगर

author-image
Aditya Tiwari
New Update

विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कोच में बदलाव होना था लेकिन नए चयन प्रक्रिया के अनुसार रवि शास्त्री को दोबारा टीम का प्रमुख कोच चुना गया. उनके साथ संजय बांगर को छोड़कर अन्य सहयोगी कोच पहले वाले ही बरक़रार हैं. अब ख़बरें आ रही है की रवि शास्त्री की सालाना सैलरी को और बढ़ा दिया गया है.

जाने कितनी रकम मिलती है भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को

publive-image

भारतीय टीम के कोच का नया कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू हो चूका है. इसके साथ ही अब उनकी सैलरी भी पहले से बढ़ा दी गयी है. क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कोच रवि शास्त्री थे. अब उनकी सैलरी में 20% का बढ़ोतरी हो गयी है. कोच के तौर पर अब रवि शास्त्री को 10 करोड़ सालाना दिया जा रहा है.

इससे पहले उन्हें 8 करोड़ दिया जाता था. उनके साथ ही सहयोगी कोचों की सैलरी को भी बढ़ा दिया गया है. अब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को लगभग 3 करोड़ सालाना दिया जायेगा. विक्रम राठौड़ ने संजय बांगर की जगह ली है. कोचिंग स्टाफ में मुख्यतः बात करें तो वो एकमात्र बड़ा बदलाव हुआ है.

अनिल कुंबले को मिलती थी इतनी सैलरी

publive-image

रवि शास्त्री से पहले भारतीय टीम के कोच दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले थे. जिन्हें कोच के तौर पर 6.25 करोड़ दिए जाते थे. जबकि अंडर19 के कोच रहे दिग्गज राहुल द्रविड़ को 5.5 करोड़ सैलरी मिलती थी. मौजूदा समय में फील्डिंग कोच और गेंदबाजी कोच की सैलरी अब 3.5 करोड़ हो गयी है.

भरत करुण 2014 में पहली बार गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़ें थे. नए कोचिंग स्टाफ की पहली सीरीज घरेलू मैदान पर खेली जाएगी, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय सरजमीं पर टी20 और टेस्ट मैच खेलने के लिए आयेंगे.

नए कोचिंग स्टाफ के पास है बड़ी चुनौती

रवि शास्त्री

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम ने हर टूनामेंट में अच्छा खेला है लेकिन वो खिताब पर अपना कब्ज़ा नहीं जमा पायें. अब नए कोचिंग स्टाफ के अगले 2 वर्ष के कार्यकाल में 2 टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जायेगा.

रवि शास्त्री बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम विक्रम राठौर