रोहित-विराट नहीं, बल्कि इन खिलाड़ियों को माना रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच का दावेदार

Published - 08 Mar 2025, 09:37 AM

ravi shastri

Ravi Shastri: भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार को दुबई में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगी। लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए उन्होंने फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार बताया है। इस बीच चौंकाने वाली बात यह है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर दो खूंखार खिलाड़ियों को खिताब का हकदार माना है।

रवि शास्त्री ने इन खिलाड़ियों को बताया फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार

ravi shastri

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में प्लेयर ऑफ द मैच को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फाइनल में किसी ओराउंडर्स को यह खिताब सौंपा जा सकता है। उनका मानना है कि रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या ग्लेन फिलिप्स में से कोई प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा। रवि शास्त्री ने बताया,

‘‘अगर भारत को कोई टीम हरा सकती है तो वह न्यूजीलैंड है. भारत प्रबल दावेदार है लेकिन बहुत ज्यादा फायदा नहीं है. ‘प्लेयर ऑफ द मैच' भारत की ओर से अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा और न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स हो सकता है.’’

विराट कोहली को लेकर कही ये बात

रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा कि अगर वह शुरुआत में दस रन बना लेते हैं तो उनके लिए बड़ी पारी खेलना आसान हो जाएगा। उन्होंने (Ravi Shastri) बताया,

‘‘विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो अगर ऐसे खिलाड़ियों को शुरुआती दस रन बना लेने दें तो बाद में वे लंबा खेलते हैं. विलियमसन हों या कोहली. न्यूजीलैंड के लिए मैं कहूंगा विलियमसन. कुछ हद तक रविंद्र भी जो शानदार युवा खिलाड़ी हैं.’’

मिचले सेंटनर को बताया चतुर

रवि शास्त्री ने मिचेल सेंटनर को लेकर कहा कि वह काफी चतुर हैं। इसके अलावा उनहोंए केन विलियमसन की भी तारीफ की। पूर्व भारतीय खिलाड़ी (Ravi Shastri) ने दावा किया,

‘‘(केन विलियमसन के लिए) वह बहुत स्थिर है और शांत रहता है. वह अपने काम को लेकर बहुत संजीदा है. वह संत की तरह है मानो ध्यान में लगा हो. लोग बड़े शॉट्स में यकीन करते हैं, लेकिन वह प्रवाह के साथ पारी को आगे बढ़ाता है. जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली इन सभी का फुटवर्क कमाल का है। मिचेल सेंटनर काफी चतुर हैं और कप्तानी उन्हें रास आ रही है. इससे बतौर बल्लेबाज, गेंदबाज और एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें फायदा हो रहा है.’’

यह भी पढ़ें: फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली को खेलनी है बड़ी पारी, तो दूर करनी होगी ये कमी

यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच वीरेंद्र सहवाग के घर आई बड़ी मुसीबत, इस मामले में पुलिस ले गई जेल, बेल की अपील पर कोर्ट ने दी तारीख

Tagged:

Ravi Shastri Glenn Phillips ravindra jadeja axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.