MLC 2023: टी 20 लीग की दुनिया में एक और लीग ने जोरदार तरीके से अपनी दस्तक दे दी है. अमेरिका में लंबे समय से प्रस्तावित मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का आगाज हो चुका है. 14 जुलाई को लीग के इतिहास का पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लांस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. उम्मीद के मुताबिक इस मैच में भी टी 20 का रोमांच दिखा और IPL की तरह ही चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी लांस एंजिल्स नाइट राइडर्स पर भारी पड़ी और सीजन का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. आईए मैच पर एक नजर डालते हैं.
कॉनवे और मिलर की तूफानी पारी
MLC 2023: Devon Conway-David Miller
टॉस जीतकर लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन इस फैसले को डेवन कॉनवे (Devon Conway) और डेविड मिलर (David Miller) ने गलत साबित कर दिया. फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे के 37 गेंदों पर 55 और डेविड मिलर के 42 गेंदों पर 61 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए.
69 रन से हारी नाइटराइडर्स
MLC 2023-Andre Russell
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुनील नरेन की कप्तानी वाली लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स टेक्सास सुपरकिंग्स के गेंदबाज मोहम्मद मोहसीन की शानदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आई. पूरी टीम 14 ओवर में 112 के स्कोर पर सिमट गई और मैच 69 रन से हार गई. सबसे ज्यादा 55 रन आंद्रे रसेल ने बनाए. 37 गेंद की इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. मोहम्मद मोहसिन (Mohammad Mohsin) ने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट लिए. रस्टी थेरोन और गेराल्ड कोएट्जी को 2-2 जबकि काल्विन सावेज और ड्वेन ब्रावो को 1-1 विकेट मिला.
IPL के स्टार्स का जलवा
MLC 2023
मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में IPL स्टार्स का जलवा रहा. IPL के बड़े स्टार्स में शुमार डेवन कॉन्वे, डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसिस, मिचेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, रिली रुसो, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन का जलवा एमसीएल भी रहा. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं.
फाफ डू प्लेसिस सुपरकिंग्स में वापस लौटे हैं, IPL में सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके फाफ फिलहाल आरसीबी का हिस्सा हैं. वहीं रिली रुसो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं जबकि एमसीएल में नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. डेविड मिलर टेक्सास सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे हैं जबकि IPL में वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें- WI vs IND: जायसवाल-रोहित ने जड़ा शतक, तो गिल की निकली हेकड़ी, विराट-यशस्वी ने दूसरे दिन विंडीज गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे