'रवि शास्त्री पर होगा दबाव' पूर्व क्रिकेटर ने दिया कोचिंग वाली बहस पर बड़ा बयान

author-image
Sonam Gupta
New Update
rahul dravid and ravi shastri

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इस वक्त टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहां, भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी। मगर इस बीच क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि शास्त्री के कार्यकाल के खत्म होने पर उसे आग बढ़ाना मुश्किल है। वहीं राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने को लेकर भी बातें शुरु हो गई हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर रतिंदर सोढ़ी ने भी अपनी राय पेश की है।

टी20 विश्व कप जीत लिया तो शास्त्री को हटाना नामुमकिन

Ravi Shastri

मुख्य कोच Ravi Shastri का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म होगा। पूर्व क्रिकेटर रतिंदर सोढ़ी का मानना है कि यदि भारत ने टी20 विश्व कप जीत लिया, तो शास्त्री को हटाया जाना नामुमकिन होगा। इंडिया न्यूज से बात करते हुए सोढ़ी ने कहा,

"यह थोड़ा ज्यादा हो जाएगा यकीनन। यह कहना गलत होगा कि रवि शास्त्री ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने काफी अच्छा किया है, लेकिन अगर जो मानक ट्रॉफी जीतना है तो फिर हमने अच्छा नही किया है। अगर जो भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली तो फिर रवि शास्त्री को हटाना नामुमकिन हो जाएगा।"

Ravi Shastri ने किया है अच्छा काम

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भले ही अब तक भारत को ट्रॉफी ना जिताई हो, मगर उनके कार्यकाल में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी मेगा इवेंट्स में टीम नॉकआउट व फाइनल तक पहुंची है। रतिंदर सोढ़ी ने आगे शास्त्री के बारे में कहा,

"इससे पहले उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और ट्रॉफी जीतना ऐसी चीज है, जिसका हम सभी को इंतजार है। मुझे लगता है कि ऐसा हो जाता है तो फिर हमारा मकसद पूरा हो जाएगा। लेकिन बात ये भी है कि आखिर में यह देखिए कि जिस तरह से राहुल द्रविड़ श्रीलंका कोच के तौर पर गए हैं और इंग्लैंड से दो अलग बल्लेबाजी को भेजने की मांग आने के बाद इसे ठुकराया गया आप इशारे तो कुछ मिल ही रहे हैं। अगर आप मेरे से पूछेंगे तो रवि भाई पर दबाव है।"

शास्त्री की कोचिंग पर खतरा?

Ravi Shastri

2017 में अनिल कुंबल के हटने के बाद टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी Ravi Shastri को सौंपी गई थी। तब से वह भारत के हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं। 2019 विश्व कप के बाद उन्हें दोबारा से कोच नियुक्त किया गया था।

लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि  शास्त्री के कार्यकाल को आगे बढ़ाना मुश्किल हो सकता है और उनकी जगह राहुल द्रविड़ को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने को लेकर इस बीच चल रही चर्चा पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन अगर शास्त्री के विकल्प पर गौर करें, तो द्रविड़ प्रबल दावेदार हैं।

रवि शास्त्री टीम इंडिया राहुल द्रविड़