एशिया कप 2023 से के लिए घोषित हुई भारतीय टीम, तिलक वर्मा की अचानक हुई एंट्री, तो संजू-श्रेयस हुए बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023 से के लिए घोषित हुई भारतीय टीम, तिलक वर्मा की अचानक हुई एंट्री, तो संजू-श्रेयस हुए बाहर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरू होने में कुछ दिनों का समय बचा है, लेकिन अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने अब तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दिनों से टीम की घोषण का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी और पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) टीम के लिए अपनी पसंदीदा टीम का चयन कर संकेत दिए हैं। उन्होंने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया है।

Asia Cup 2023 के लिए हुआ टीम का चयन

Tilak Varma: Asia Cup 2023

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री, पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल ने एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान संभावित 15 खिलाड़ियों के नाम बताए। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इन खिलाड़ियों का चयन एशिया कप 2023 के लिए हो सकता है।

हालांकि, रवि शास्त्री, एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को जगह नहीं दी है,क्योंकि अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों की चोट का अपडेट सामने नहीं आया है। इसलिए ईशान किशन और तिलक वर्मा को इन खिलाड़ियों के बैकअप के तौर पर टीम में जगह दी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

सूर्यकुमार यादव होंगे Asia Cup 2023 का हिस्सा

Suryakumar Yadav: Asia Cup 2023

इन एक्सपर्ट्स ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया है। लेकिन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन 50 ओवर के क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सूर्या का बल्ला जमकर गरजता है।

इसके अलावा कुलदीप यादव को टीम में जगह देने की वजह से युज़वेंद्र चहल को बाहर किया गया। रवि शास्त्री, एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल की खास टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। वहीं, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैं।

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli indian cricket team hardik pandya asia cup 2023