Ravi Shastri ने मीम बनाने वालों को अपने अंदाज में दिया जवाब, बोले- 'मेरे नाम पर एक ड्रिंक ले लो'

Published - 13 Mar 2024, 06:52 AM

IPL 2022: रवि शास्त्री ने किया बड़ा दावा, IPL नीलामी में होते तो धोनी से ज्यादा महंगे बिक जाते!

भारतीय टीम (Indian cricket team) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मीम शेयर किए जा रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की चीजें हो रही हैं अक्सर यूजर्स उन्हें लेकर इस तरह के मीम्स साझा करते ही रहते हैं. इस समय उनके शराब पीने के ऊपर ज्यादा मीम्स शेयर किए जा रहे है जो हर मुकाबले के बाद देखने को मिलता है. ऐसे में अब रवि शास्त्री ने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया है.

मीम बनाने वालों को भारतीय कोच ने दिया जवाब

Ravi Shastri
Ravi Shastri

दरअसस भारतीय टीम के कोच को इन मीम्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसका अंदाजा उनकी प्रतिक्रियाओं से लगाया जा सकता है. कई बार तो ऐसे मीम पर वो खुद की भी हंसी नहीं रोक पाते. उनका मानना है कि यदि उनके ऊपर मीम बनाकर लोगों को मुस्कराने का एक मौका मिलता है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने जब से टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभाली है तब से ऐसे मीम बनते रहे हैं.

लेकिन रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कभी इस पर अपनी नाराजगी नहीं जताई. हाल ही में उन्होंने मीम बनाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि उनके ऊपर चाहे कितने भी मीम बनें उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां तक कि उन्होंने लोगों को एंजॉय करने तक की सलाह दे दी है. भारतीय टीम का विश्व कप में सफर खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए उन्होंने मीम्स पर अपना बयान दिया.

शास्त्री ने कहा मेरे नाम पर ड्रिंक पियो और एंजॉय करना

 ravi shastri on memes
Ravi Shastri

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने बयान में कहा,

"देखिए यह पूरी तरह से मजाक है. वह लोग ये मजे के लिए करते हैं. ऐसे लोग मुझ पर हंसते हैं. लेकिन, ठीक है, कोई बात नहीं. मेरे नाम पर एक ड्रिंक ले लो. मैं नींबू पानी पीयूं या मिल्क एंड हनी, ठीक है, आप मेरे नाम से एंजॉय करो यार. जब आप लोग इस तरह की चीजें पोस्ट करते हो तो कई सारे लोग हंसते हैं. इंजॉय करो. इनसे मुझे फर्क नहीं पड़ता. जब तक टीम अच्छा कर रही है तब तक मैं खुश हूं."

इस सिलसिले में उन्होंने आगे कहा लेकिन, उस आलोचना का क्या जो भारत के लगभग हर हार के बाद की जाती है? साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि टीम की हर जीत के साथ जो प्रशंसा मिलती है वह हमेशा बराबरी की होती है. भारतीय कोच ने यूजर्स के मीम पर चुटकी लेते हुए कहा,

"आलोचना क्या बात है यार... यह सब प्रदर्शन के इर्द-गिर्द घूमता है. अच्छा करो आपको प्रशंसा मिलेगी. यदि आप प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपको एक किक और एक थप्पड़ मिलेगा. शांति रखो, ओम शांति ओम."

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ Ravi Shastri और टीम इंडिया का साथ, जाते हुए ड्रेसिंग रूम को गमगीन कर गए भारतीय कोच, देखें VIDEO

Tagged:

indian cricket team india cricket team Ravi Shastri Ravi Shastri Latest Statement