टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल नवंबर में टी20 विश्व कप के खत्म होने के साथ ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा चल रही है कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
लेकिन ये तो तभी संभव है, जब द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम, श्रीलंका दौरे पर जीत दर्ज करे। लेकिन अब यदि भारत का श्रीलंका दौरा असफल रहता है, तो भारतीय टीम का अगला कोच कौन हो सकता है?
जी हां, Ravi Shastri के कार्यकाल के बाद राहुल द्रविड़ के अलावा किसे भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 पूर्व क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें शास्त्री के बाद मिल सकती है भारत की कोचिंग की जिम्मेदारी।
Ravi Shastri के बाद द्रविड़ के अलावा 3 खिलाड़ी पेश कर सकते हैं दावेदारी
1-टॉम मूडी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज टॉम मूडी भी उन चुनिंदा नामों में से हैं, जिन्हें Ravi Shastri के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। मूडी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में खिताबी जीत दिलाई। मूडी 3 साल तक हैदराबाद के कोच के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह श्रीलंका क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं। इसके अलावा वह बिग बैश लीग व पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजियों को कोचिंग दी है।
आईपीएल 2020 से पहले हैदराबाद आधारित फ्रेंचाइजी ने मूडी को हटाकर ट्रेवर बेलिस को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि 2021 आईपीएल से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में फिर अपने साथ जोड़ लिया। मूडी के पास भरपूर कोचिंग अनुभव है और आईपीएल में लंबे समय से बने रहने से उनके पास भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करने का भी अच्छा अनुभव है। ऐसे में मूडी भी शास्त्री के विकल्प बन सकते हैं।
2- ट्रेवर बेलिस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2019 में विश्व कप जिताने वाले कोच ट्रेवर बेलिस का नाम इस लिस्ट में आना लाजमी है। सफल कोचिंग करियर में अब तक बेलिस कई टीमों को कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने पहले श्रीलंका, सिडनी सिक्सर्स (बीबीएल), कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और इंग्लैंड जैसी टीमों को कोचिंग दी है।
बेलिस ने विश्व कप 2015 में इंग्लैंड के निराशाजनक खेल के बाद टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने टीम के पूरे दृष्टिकोण को बदला और उन्हें एक टीम के रूप में प्रदर्श करना सिखाया। परिणाम सभी जानते हैं कि किस तरह इंग्लैंड ने घर पर विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की।
इसके अलावा 2012-2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स को बेलिस ने सेवा दी और उनके कार्यकाल में गौतम गंभीर की टीम ने 2 बार खिताबी जीत दर्ज की। इसके अलावा वह मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। इतनी उपलब्धियां हासिल करने वाले बेलिस को Ravi Shastri का बेहतर विकल्प माना जा सकता है।
3- महेला जयवर्धने
पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने भी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तो जयवर्धने ने शानदार प्रदर्शन किया ही। इसके बाद अब तक उनका कोचिंग करियर भी अच्छा रहा है।
जयवर्धने ने 2015 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2017 में रिकी पोंटिंग की जगह मुंबई इंडियंस में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए।
दिग्गज श्रीलंकाई की कोचिंग में मुंबई की टीम अब तक 3 ट्रॉफी जीत चुकी है। इसलिए अब रवि शास्त्री के विकल्प के रूप में भारतीय टीम की कोचिंग के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। बता दें, इन तीनों ही कोचों के पास आईपीएल में कोचिंग का अनुभव है, जो भारतीय खिलाड़ियों के साथ करीब से काम करने का मौका देता है, जिससे उन्हें बतौर मुख्य कोच खिलाड़ियों के साथ काम करने में आसानी होगी।