राशिद खान को अपने टीम में लेने के लिए पीछे पड़ी थी मुंबई इंडियंस, टॉम मूडी ने अब किया बड़ा खुलासा

यूएई हुए आईपीएल 2020 के सीजन का सफ़र अब पूरी तरह खत्म हो चुका है. तो वहीं क्रिकेट फैंस की निगाहे अब आईपीएल के अगले सीजन की ओर है जो शायद भारत की सरजमीं पर एक बार होते हुए देखा जाएंगा. वहीं हमें आईपीएल के हर सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी मिलते है जो अपनी छाप छोड़ देते है, उसमें से एक खिलाड़ी हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान भी है जिनके बारे में टॉम मूडी ने उन्हें लेकर ये बात कही.

ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान के बीच हुई थी ट्रेडिंग

Watch: Rashid Khan Leaves KL Rahul Clueless With A Beautiful Googly

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था. दिल्ली कैपिटल्स को लग रहा था कि उन्हें अधिकांश मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम खेलने पड़ेंगे, इसलिए उन्होंने स्पिनरों पर जोर देना जरुरी है.

उनका यह कदम कारगर साबित नहीं हुआ. कोविड-19 महामारी के चलते इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन में यूएई में खेला गया और दिल्ली के लिए बोल्ट की ट्रेडिंग भारी पड़ गई. दिल्ली के इस फैसले पर दिग्गज टॉम मूडी ने अफ़सोस जताया था.

अब टॉम मूडी ने मुंबई इंडियंस और राशिद खान को लेकर एक और खुलासा किया है. जिससे ये साफ़ नजर आ रहा है कि राशिद खान की आईपीएल के हर सीजन में कितनी अहमियत है और राशिद जैसा गेंदबाज टीम के लिए क्या कर सकता है.

टॉम मूडी ने राशिद खान को लेकर किया खुलासा

IPL 2020: Tom Moody slams Delhi Capitals' decision to trade Trent Boult to Mumbai Indians

आईपीएल में मौजूदा टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में इस वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि

“कुछ साल पहले मुंबई इंडियंस राशिद खान को चाहता था. मुझे याद है मुंबई की टीम ने मेरे सामने राशिद को खरीदने की इच्छा प्रकट की थी. यह अकेली टीम है, जिसने राशिद को खरीदने के लिए दरवाजा खटखटाया था. अन्य टीमों ने इस खिलाड़ी को खरीदने में रूचि नहीं दिखाई थी. वहीं मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के खिताब को जीतकर एक बार और चैंपियन बनी.”

आईपीएल-2020 में राशिद खान का शानदार प्रदर्शन

I remember Mumbai Indians requesting a trade for Rashid Khan, two years ago: Tom Moody

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 16 मैचों में 17.20 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए. वहीं अपनी टीम के लिए उन्होंने इस सीजन काफी अहम भूमिका निभाई जिसकी वजह से उनकी टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचे में सक्षम रही. लेकिन वो आईपीएल-2020 के खिताब को जीतने से चूक गई.