rahul dravid and ravi shastri
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगले महीने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया की बी टीम श्रीलंका में सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने वाली है। इस टीम का मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बनाया गया है। वही राहुल द्रविड़ जिनकी कोचिंग में कई खिलाड़ियों का करियर बना है। यही नहीं वो अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के भी कोच रह चुके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार और श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद से ही यह मांग उठने लग कि उनको टीम इंडिया का भी मुख्य कोच बना दिया जाए। वैसे मौजूदा कोच रवि शास्त्री की कोचिंग में भी टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन, आज हम आपको कुछ कारण बताने जा रहे हैं जिनके चलते राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री से टीम इंडिया के बेहतर कोच साबित हो सकते हैं।

ये हैं Rahul Dravid को कोच बनाने के तीन मुख्य कारण

1. बतौर कोच शानदार रिकॉर्ड

rahul dravid

अपने समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार द वाल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग के चर्चे पूरे देश में विख्यात हैं। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही कई युवा खिलाड़ियों की एक पूरी फ़ौज ही खड़ी हो गई है। इन युवाओं में भविष्य के शानदार खिलाड़ी के साथ ही भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी झलकता है। द्रविड़ ने अंडर-19 और इंडिया ए के लिए कोच के तौर पर शानदार काम किया है।

भारत की अंडर-19 टीम ने जब 2018 में विश्व कप जीता था तब राहुल ही टीम के कोच थे। पृथ्वी शॉ जैसे होनहार खिलाड़ी उनकी क्षत्रछाया में ही पनपे हैं। वर्तमान में आधे से ज्यादा युवाओं का क्रिकेट करियर बनाने में राहुल द्रविड़ का सबसे बड़ा हाथ है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse