Ravi Bopara: इंग्लैंड के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन वह घरेलू क्रिकेट और लीग मुकाबलों में अभी भी अपना जलवा बिखरते नजर आते हैं। रवि बोपारा एक समय अंग्रेजी टीम के अहम खिलाड़ी थे। बोपारा के बिना इंग्लैंड की फाइनल इलेवन कभी पूरी नहीं हुआ करती थी। वहीं, उन्होंने एक बार वनडे क्रिकेट में 201 रन की नाबाद पारी खेल क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। पूर्व इंग्लिश प्लेयर की इस विस्फोटक पारी में 18 चौके और 10 आसमानी छक्के शामिल थे। बोपारा की इस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज पानी मांगते फिर रहे थे।
रवि बोपारा ने खेली विध्वंस पारी
इंग्लैंड के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज ने यह पारी साल 2008 काउंटी क्रिकेट में लेस्टरशायर के खिलाफ देखने को मिली थी। विस्फोटक पारी खेलने वाले बोपारा इस मैच मे एसेक्स की काउंटी टीम की तरफ से खेल रहे थे। एसेक्स के कप्तान मार्क पैटिनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने उनका यह फैसला शुरुआत में गलत साबित कर दिया। टीम के शुरुआती तीन विकेट 37 रन पर गिर गए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि एसेक्स की टीम जल्दी ही सिमट जाएगी।
मगर यहां से रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने पारी को संभाला। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने सिर्फ 85 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा कर लिया, जिसमें 12 चौके और 3 सिक्स शामिल थे। हालांकि, बोपारा यहीं नहीं रुके। शतक पूरा करने के बाद बोपारा और तेजी से रन बनाने लगे और सिर्फ 137 गेंदों पर एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक ठोक दिया। बोपारा अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 18 चौके और 10 सिक्स की मदद से 201 रन की बेहतरीन पारी खेली।
एसेक्स ने बनाया विशाल स्कोर
रवि बोपारा (Ravi Bopara) के दोहरे शतक की मदद से एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 351 रन का पीछा करने उतरी लेस्टरशायर की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। उनके भी विकेट निरंतर काल पर गिरते रहे और देखते ही देखते पूरी टीम 41 ओवर में 232 पर ढेर हो गई। बल्लेबाजी में कोहराम मचाने वाले बोपारा गेंदबाजी में भी छा गए। उन्होंने गेंदबाजी में 6 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अंत में एसेक्स ने रवि बोपारा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला 118 के बड़े अंतर से जीत लिया। बता दें कि रवि बोपारा इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में सरफराज खान का तूफान, गेंदबाजों को धोते हुए ठोका तिहरा शतक
बोपारा का अंतरराष्ट्रीय करियर
रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने साल 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह अपने देश के लिए सिर्फ 13 मुकाबले ही खेल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक की मदद से 575 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया। टेस्ट के अलावा रवि बोपारा ने इंग्लैंड के लिए 120 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2695 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 40 विकेट हासिल किए हैं।
वनडे और टेस्ट के अलावा बोपारा इंग्लैंड के लिए 38 टी20आई मुकाबले भी खेल चुके हैं, जिसमें तीन अर्धशतक की मदद से 711 रन बनाए हैं जबकि 16 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि बोपारा (Ravi Bopara) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं कि यह 39 वर्षीय ऑलराउंडर अभी लीग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करता रहता है। रवि बोपारा इस समय नेपाल प्रीमियर लीग 2024-25 में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी धमाल मचा रखा है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में ऊंची दुकान फीका पकवान साबित होने वाली है ये फ्रेंचाईजी, नंबर-10 पर रहना कंफर्म