IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) बिगुल बज चुका है. फैंस हर साल की हर इस साल भी आईपीएल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीसीसीआई ने लीग की तैयारियां शुरु कर दी है. मिनी नीलामी में के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जिन्हें दिसंबर में नई फ्रेंचाइजी से जु़ड़ने का मौका मिल सकता है. वहीं इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि 2 स्टार खिलाड़ियों ने T20 लीग खेलने से साफ इंकार कर दिया. आइए इस रिपोर्ट में जानते है उन प्लेयर्स के बारे में...
इन 2 खिलाड़ियों ने T20 लीग खेलने से किया मना
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरु होने में करीब अभी 4 महीने का समय बचा है. मगर उससे पहले 7 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (Big Bash League 2023-24) शुरु होने जा रही है.
मगर इससे पहले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने खेलने से इनकार कर दिया है. राशिद बैक इजरी के चलते इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाए. जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने भी कार्यभार प्रबंधन के कारण बिग बैश से नाम वापस ले लिया.
IPL 2024 में खेलते हुए आएंगे नजर
राशिद खान (Rashid Khan) फिलहाल चोटिल है. लेकिन IPL 2024 का अगला सीजन मार्च-अप्रैल में शुरु होना है. जिसमें करीब 4 महीने का समय है. इससे पहले राशिद रिकवर होकर आईपीएल में वापसी करना चाहेंगे. राशिद आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं.
जबकि हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद 13.25 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था. उम्मीद है कि अपने बिजी शेड्यूल को मैनेज करते हुए IPL 2024 में खेल सकते हैं.
Rashid Khan has withdrawn from the Big Bash League because of back injury ☹️
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 23, 2023
Harry Brook has also pulled out of the Big Bash due to workload management 💯 #BBL13 #BigBashLeague pic.twitter.com/3RTvo0Bmov