Team India: टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही. जिसकी फाइनल मिली हार से पूरे देश में मातम सा पसर गया. मगर भारत की इस एतिहासिक हार पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी खुशी खुलकर जाहिर की.
पाकिस्तानी दिग्गज ने Team India को कहा बेईमान!
Abdul Razzaq
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया. यह बात पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों हजम नहीं हो पाई. क्योंकि उनकी टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह नहीं चाहते थे कि भारत फाइनल मैच जीते. इसलिए कभी गेंद बदलने की बात तो कभी पिच बदलने के आरोप लगाए. भारत को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली तो पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारत पर बेईमानी के आरोप लगाते हुए कहा,
''अगर सही बात करे तो आज क्रिकेट जीती है.आपने अपनी कंडीशन खूब उपयोग किया, ये कभी भी ऐसा नहीं होता. अगर आज इंडिया जीत जाती तो फिर क्रिकेट जो है ना वो इंडिया की तरफ हो जाती. क्रिकेट ने बताया कि मैं क्रिकेट हूं, जो बहादूर औक मानसिक रूप से मजबूत होते है, प्रयास करते है, जान मारते है, मैं उनके साथ हूं.''
''भारत जीत जाती तो बहुत अफसोस होता''
Rahul Dravid with his team players at the end of the 2023 ICC Men's Cricket World Cup one-day international (ODI) final match between India and Australia at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने टीम इंडिया (Team India) की हार पर खुशी की. उनका मानना था कि अगर टीम इंडिया जीत जाती को हमें बहुत दुख होता. क्योंकि उन्होंने पिचे अपने अनुकूल बनाई. घरेलू कंडीशन का पूरा फायदा उठाया. ऐसा नहीं होना चाहिए था. दोनों टीमों के लिए संतुलन होना चाहिए था. अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा,
''ख़ुशी इस चीज़ की है आज की अगर भारत जीत जाती न तो हमें बहुत ज़्यादा अफ़सोस होता इस एहसास में कि वो परिस्थितियों का उपयोग कर रही थी. कुछ ना कुछ तो है हालात में. बिल्कुल मेल की पिचें होनी चाहिए, बिल्कुल मेल का माहौल होना चाहिए, दोनों टीमों के लिए संतुलन होना चाहिए. आज भी इंडिया ने फायदा उठाया, अगर कोहली 100 कर जाते तो इंडिया ये वर्ल्ड कप जीत जाती.''