22 विकेट, 428 रन, रणजी ट्रॉफी से मिला भारत को दूसरा Hardik Pandya, अजीत अगरकर अगली सीरीज में देंगे मौका!
22 विकेट, 428 रन, रणजी ट्रॉफी से मिला भारत को दूसरा Hardik Pandya, अजीत अगरकर अगली सीरीज में देंगे मौका!

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को सीमित ओवर की क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है. हार्दिक अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच का पासा भारतीय टीम के पक्ष में पलटते रहते हैं. यही वजह है कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को नजरअंदाज करने के बावजूद टीम में उनकी जगह हमेशा सुरक्षित रहती है लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के बाद भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर ऑलराउंडर मिलने वाला है.

Hardik Pandya से बेहतर ऑलराउंडर है ये खिलाड़ी

Tanush Kotian
Tanush Kotian

रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की तरफ से खेल रहे ऑलराउंडर तनुश कोटियन (Tanush Kotian) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर ऑलराउंडर हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के आंकड़े बोल रहे हैं. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ बल्लेबाजी करने वाले इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार और यादगार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को रणजी के फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Tanush Kotian
Tanush Kotian

तनुश कोटियन (Tanush Kotian) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अबतक 9 मैच खेले हैं. 9 मैचों 48 की औसत से 481 रन उन्होंने बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. कोटियन ने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक और सेमीफाइनल में 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की पारी खेली.

वे मुंबई की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इसके अलावा सीजन में 22 विकेट लेकर उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को भी खूब परेशान किया है. उनके ये आंकड़े हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ साथ मौजूदा सभी टीम इंडिया ऑलराउंडर्स के लिए खतरे की घंटी है.

करियर पर एक नजर

Tanush Kotian
Tanush Kotian

तनुश कोटियन (Tanush Kotian) ने मुंबई के लिए 2018 में डेब्यू किया था. तब से वे 25 प्रथम श्रेणी मैचों की 44 पारियों में 68 विकेट ले चुके हैं वहीं 33 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.24 की औसत से 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1131 रन बना चुके हैं. इसके अलावा 19 लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट और 23 टी 20 में 24 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में रन बनाए या विकेट चटकाएं, अब कभी इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री, 24 साल का खिलाड़ी भी शामिल