एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी
एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग शुरुआत 2008 में हुई थी. ये लीग दुनिया की सबसे बेहतरीन टी 20 लीग है. इस स्तर दुनिया में खेले जा रहे टी 20 लीग से काफी ऊंचा है. इसलिए इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनके देश की राष्ट्रीय टीम में आसानी से जगह मिल जाती है.

भारत के भी कई बड़े स्टार आईपीएल (IPL) के जरिए ही टीम इंडिया में पहुँचे और छाए हुए हैं इनमें हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव का नाम प्रमुख है. लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जिनका किसी एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा. उसी आधार पर उन्होंने नेशनल टीम में जगह बनाई लेकिन जल्द ही वे गायब हो गए. ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं.

शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahmed
Shahbaz Ahmed

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने IPL के 15 वें सीजन यानी आईपीएल (IPL)  2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. आरसीबी के लिए उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 219 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए थे. इसके बाद उनका 2022 में भारतीय टीम के डेब्यू हुआ. वनडे की 3 मैच की एक पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 3 विकेट रहे. दिसंबर 2022 के बाद उन्हें वनडे में मौका नहीं मिला है.

वहीं एशियन गेम्स 2023 में उन्हें टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला. 2 मैचों में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला जबकि गेंदबाजी में वे 2 विकेट ही ले सके. अक्टूबर 2023 के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. आईपीएल 2024 में वे हैदराबाद की तरफ से खेलते दिखेंगे.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse