पिछले साल RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने वाला खिलाड़ी अचानक IPL 2023 से हुआ बाहर, सीजन शुरू होने से पहले बैंगलोर को लगा बड़ा झटका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पिछले साल RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने वाला खिलाड़ी अचानक IPL 2023 से हुआ बाहर, सीजन शुरू होने से पहले बैंगलोर को लगा बड़ा झटका

IPL 2023 के 16 वें सीजन के पहले खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार आ रही इंजरी की खबरों ने शुरु होने से पहले ही IPL 2023 के रोमांच को कहीं न कहीं कम कर दिया है. बता दें कि इस बार IPL में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, जॉनी बेयरेस्टो, ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. ये सभी खिलाड़ी इंजर्ड हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को भी तब बड़ा झटका लगा जब रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इंजर्ड होकर IPL 2023 के पहले हॉफ से बाहर हो गए. अब पाटीदार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है.

IPL 2023 के पहले हाफ से बाहर होंगे रजत पाटीदार

RCB Rajat patidar is doubtful to play in second half of IPL 2023, MRI scan report on 14 april will decide

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं चोट की वजह से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) IPL 2023 के पहले हाफ से बाहर हैं लेकिन उनके दूसरे हाफ में खेलने की संभावना थी. परंतु वे दूसरे हाफ में खेलेंगे या नहीं ये 14 अप्रैल को ही निश्चित हो पाएगा. ईएसपीएल क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 14 अप्रैल को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का एमआरआई स्कैन किया जाएगा और रिपोर्ट देखने के बाद ही ये तय होगा कि वे दूसरे हाफ में खेलेंगे या नहीं. फिलहाल पाटीदार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं.

टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है पाटीदार

RCB Rajat patidar is doubtful to play in second half of IPL 2023, MRI scan report on 14 april will decide

RCB कैंप में नए खिलाड़ी जो अकेले दम टीम को मैच जीताने की क्षमता रखते हैं उनमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का नाम सबसे प्रमुख है. रजत का पिछला सीजन बेहतरीन रहा था और उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. ये सीजन का सबसे तेज शतक था और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. सीजन में खेले 8 मैचों में पाटीदार ने 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक था. उनका टॉप स्कोर नाबाद 112 रन था.

बैंगलोर को लग सकता है एक और झटका

Josh Hazlewood is doubtful for IPL 2023

रजत पाटीदार के इंजर्ड होने के बाद अपना पहला IPL खिताब जीतने की कोशिश कर रही RCB को एक और झटका लग सकता है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड (Josh Hazlewood) को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्टों के मुताबिक हैजलवुड अकिलीज टेंडोनाइटिस से नहीं उबर पाए हैं ऐसे में उनका सीजन में खेलना संदेह के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- “मैं क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड हूं…”, आंद्रे रसेल के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को महान बताते हुए फैंस से कर दी ऐसी मांग

RCB Royal Challengers Bangalore रजत पाटीदार Josh Hazlewood Rajat Patidar IPL 2023