आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इंडिया के इस महापर्व की शुरूआती मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नरेंद्रे मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही पंजाब किंग्स के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पैर की चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन16 से बाहर हो चुके है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स की फ्रेन्चाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।
IPL 2023: Jonny Bairstow की जगह पंजाब ने इस खिलाड़ी को किया में शामिल
पंजाब किंग्स के पिलर माने जाने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) काफी लंबे समय से बाहर चल रहे है। वह इस साल आईपीएल 2023 में भी खेलते हुए नजर नहीं आने वाले है। हालांकि, पंजाब ने उन्हें इस साल अपनी टीम में रिटेन किया था।
बावजूद इसके वह फिट नहीं हो सके है। उनके स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट में बिग-बैश में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले धुआंधार विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matt Short) को अपनी टीम से जोड़ा है। वह इस साल आईपीएल में अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आने वाले है।
बीबीएल में हैं मैन ऑफ द टूर्नामेंट
बिग-बैश 2022-23 में मैथ्यू शॉर्ट (Matt Short) के बल्ले ने जमकर रन बनाए है। उन्होंने इस सीजन में धुआंधार बल्लेबाजी की और बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा खेल दिखाया है। वह इस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। शॉर्ट ने बीबीएल में कुल 67 मैच खेले है। जिमें उन्होंने 64 पारियो में 1409 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 रन बनाए है। वहीं उनके बल्ले से 7 अर्धशतक औप 1 शतक शामिल है।