Virat Kohli: शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का मुकाबला काफी रोमांच रहा। चेपोक के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छी और बड़ी पारी खेलने से चूक गए। लेकिन उसके बाद सीएसके की पारी के दौरान उनकी कप्तानी के अनुभव ने आरसीबी को बड़ी सफलता हासिल करने में मदद की। किंग कोहली (Virat Kohli) के एक इशारे में कप्तान रजत पाटीदार ने डीआरएस (DRS) लेकर दीपक हुड्डा को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया।
विराट कोहली के एक इशारे पर रजत पाटीदार ने लिया DRS
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/CCKZMKSOf30VRgCjO0SM.png)
दरअसल, यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से गेंदबाजी के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आए। पहले गेंद वाइड डालने की बाद उन्हें अगली बॉल पर चौथा खाना पड़ा। इसके बाद रचीन रवींद्र ने दो रन बटोरें। अगले गेंद पर उन्होंने सिंगल हासिल किया और स्ट्राइक पर दीपक हुड्डा आ गए। ऐसे में चौथी गेंद पर उनका भुवनेश्वर कुमार से सामना हुआ। उनके द्वारा ऑफ़ स्टम्प लाइन के थोड़ा बाहर डाली गई आउट स्विंगर गेंद को बल्लेबाज ने हल्का सा फ्लिक किया, लेकिन वह स्विंग और गति से चकमा खा गए।
भुवनेश्वर कुमार का बने शिकार
गेंद दीपक हुड्डा के बल्ले का हल्का-सा किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के ग्लव्स में चली गई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैच आउट की अपील की। हालांकि, फील्ड अंपायर इससे सहमत नहीं दिखे। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार को डीआरएस लेने का इशारा किया और उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे रिव्यू ले लिया। लिया। रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद बल्ले का बाहरी किनारा छूकर ही विकेटकीपर के हाथों में आई थी। अल्ट्रा एज ने भी ये साफ हो गया और फिर दीपक हुड्डा को पवेलीयन लौटना पड़ा।
अंक तालिका में टॉप-1 पर पहुंची बैंगलुरु
28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों शानदार जीत लगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने 196 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम स्कोरबोर्ड पर 9 विकेट खोकर 146 रन ही लगा सकी, जिसके चलते उसको 50 रनों से हार झेलनी पड़ी। यह मैच जीत जाने के बाद आरसीबी बेहतर रन रेट के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर चली गई है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को आठवें नंबर पर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: रोहित का कगिसो रबाडा बढ़ायाएंगे सिर दर्द, तो शुभमन गिल को इस खिलाड़ी से रहना होगा बचकर, GT vs MI में ये 3 मुकाबले होंगे देखने लायक
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली ने 'मलिंगा स्टाइल' में की जूनियर मलिंगा की कुटाई, पहले हेलमेट पर गेंद खाई, फिर मचा दी तबाही