Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का पुराना अवतार एक बार फिर उनके फैंस को देखने को मिला। कांटे की टक्कर वाले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीश पथीराना ने विराट कोहली को एक घातक बाउंसर फेंकी, जो सीधा विराट के हेलमेट पर जा टकराई। गोली की रफ्तार से आई इस गेंद पर पुल खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद मिस होकर उनके हेलमेट पर जाकर लग जाती है। इसके बाद अगली ही गेंद पर कोहली जूनियर मलिंगा को अपने चिर परिचित अंदाज में करारा जवाब देते हैं।
कोहली ने दिया करारा जवाब
एग्रेशिव स्वभाव के विराट कोहली (Virat Kohli) को 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पारी के 11वें ओवर में हेलमेट पर एक गेंद मारकर थोड़ा एग्रेशन दिखाते हैं। कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद फिजियो को बुलाया गया, लेकिन वह एक दम पर ठीक थे। इसके बाद पथिराना अगली गेंद भी कोहली को बाउंसर मारते, लेकिन इस बार विराट (Virat Kohli) मुस्तैद खड़े थे और पथिराना की शार्ट ऑफ गेंद पर पुल शॉट खेलकर फाइन लेग की ओर शानदार छक्का जड़ देते हैं। इसके बाद कोहली पथिराना की गेंद पर सिक्स मारकर कुछ कहते दिखाई दिए और इसके बाद तीसरी गेंद पर भी वह चौका मार देते हैं। इस बार पथिराना ने बाउंसर की बजाय कोहली को फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर उन्होंने कलाईयों का इस्तेमाल करके मिड विकेट के ऊपर से फिल्क करके चार रन बटोर लिए।
केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए। पावर प्ले में कोहली काफी धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए, जिसका असर साफ फिल साल्ट और फिर देवदत्त पडिक्कल पर देखा गया। कोहली 10 ओवर की समाप्ति के बाद 22 गेंदों का सामना कर चुके थे, जिसमें वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। हालांकि, पथिराना के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाकर रफ्तार पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 13वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह डीप मिडविकेट पर रचिन रवींद्र के हाथों कैच लपके गए। कोहली ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.33 का था।