VIDEO: विराट कोहली ने 'मलिंगा स्टाइल' में की जूनियर मलिंगा की कुटाई, पहले हेलमेट पर गेंद खाई, फिर मचा दी तबाही

Published - 28 Mar 2025, 03:56 PM

King Virat Kohli

Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का पुराना अवतार एक बार फिर उनके फैंस को देखने को मिला। कांटे की टक्कर वाले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीश पथीराना ने विराट कोहली को एक घातक बाउंसर फेंकी, जो सीधा विराट के हेलमेट पर जा टकराई। गोली की रफ्तार से आई इस गेंद पर पुल खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन गेंद मिस होकर उनके हेलमेट पर जाकर लग जाती है। इसके बाद अगली ही गेंद पर कोहली जूनियर मलिंगा को अपने चिर परिचित अंदाज में करारा जवाब देते हैं।

कोहली ने दिया करारा जवाब
King Virat Kohli Helmet

एग्रेशिव स्वभाव के विराट कोहली (Virat Kohli) को 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पारी के 11वें ओवर में हेलमेट पर एक गेंद मारकर थोड़ा एग्रेशन दिखाते हैं। कोहली के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद फिजियो को बुलाया गया, लेकिन वह एक दम पर ठीक थे। इसके बाद पथिराना अगली गेंद भी कोहली को बाउंसर मारते, लेकिन इस बार विराट (Virat Kohli) मुस्तैद खड़े थे और पथिराना की शार्ट ऑफ गेंद पर पुल शॉट खेलकर फाइन लेग की ओर शानदार छक्का जड़ देते हैं। इसके बाद कोहली पथिराना की गेंद पर सिक्स मारकर कुछ कहते दिखाई दिए और इसके बाद तीसरी गेंद पर भी वह चौका मार देते हैं। इस बार पथिराना ने बाउंसर की बजाय कोहली को फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर उन्होंने कलाईयों का इस्तेमाल करके मिड विकेट के ऊपर से फिल्क करके चार रन बटोर लिए।

संघर्ष करते दिखे कोहली

केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए। पावर प्ले में कोहली काफी धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए, जिसका असर साफ फिल साल्ट और फिर देवदत्त पडिक्कल पर देखा गया। कोहली 10 ओवर की समाप्ति के बाद 22 गेंदों का सामना कर चुके थे, जिसमें वह सिर्फ 16 रन ही बना सके। हालांकि, पथिराना के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाकर रफ्तार पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 13वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह डीप मिडविकेट पर रचिन रवींद्र के हाथों कैच लपके गए। कोहली ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.33 का था।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: नहीं थम रहा 43 वर्षींय एमएस धोनी का कहर, बिजली से तेज स्टंपिंग कर फिल सॉल्ट को भेजा पवेलियन, देखें वायरल VIDEO

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों ने किया 1-1 बदलाव, यहां देखने प्लेइंग-XI

Tagged:

Virat Kohli CSK vs RCB IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर