रोहित का कगिसो रबाडा बढ़ायाएंगे सिर दर्द, तो शुभमन गिल को इस खिलाड़ी से रहना होगा बचकर, GT vs MI में ये 3 मुकाबले होंगे देखने लायक

Published - 28 Mar 2025, 01:41 PM

GT vs MI Players HtH

GT vs MI: शनिवार (29 मार्च) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार टक्कर दुनिया के सबके बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगी। जहां एमआई की कप्तानी एक बार फिर हार्दिक पंड्या संभालते दिखाई देंगे, तो जीटी की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। अब तक दोनों ही टीमों को अपने पहले-पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। एमआई (GT vs MI) को सीएसके ने चार विकेट से हराया था तो जीटी को उन्हीं के घर में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में 11 रन से हरा दिया था, जिसके बाद दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बार में जो एक-दूसरे पर भारी पड़ते दिखाई दे सकते हैं।

रोहित के सामने चुनौती होंगे रबाडा

मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया था, तो गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती नई गेंद से कसिगो रबाडा साबित हो सकते हैं। दरअसल, अब तक रोहित और रबाडा का आमना-सामना आईपीएल (GT vs MI) इतिहास में सिर्फ सात बार हुआ है, जिसमें रबाडा ने रोहित को दो बार अपना शिकार बनाया है। हालांकि, इस दौरान रोहित ने रबाडा की 27 गेंदों पर 38 रन भी बनाए हैं। यानी जब भी यह दोनों खिलाड़ी आमने सामने होते हैं तो गेंद और बल्ले का बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है जो शनिवार को एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगा, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन मारेगा।

शुभमन गिल बनाम दीपक चाहर

गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के युवा कप्तान और सलामी बल्लेबाज को नई गेंद से मुंबई इंडियंस के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर परेशान कर सकते हैं। आईपीएल में अब तक इन दोनों का आमना-सामना कुल 10 बार हुआ है, जिसमें चार बार दीपक चाहर ने शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। दीपक के सामने गिल का बल्लेबाजी औसत महज 19.50 का है। जबकि चाहर ने गिल को आईपीएल (GT vs MI) में कुल 55 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 141.81 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। चाहर भले ही गिल के सामने थोड़े महंगे साबित हुए हैं, लेकिन वह इस युवा बल्लेबाज को चार बार चलता भी कर चुके हैं। अब देखना होगा कि इस बार चाहर गिल का शिकार करते हैं या फिर गिल चाहर की गेंदों का शिकार।

सूर्यकुमार यादव वर्सेस रबाडा

भारत के टी20आई टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप होने वाले सूर्यकुमार यादव का यह प्रदर्शन आईपीएल 2025 (GT vs MI) के पहले मैच में भी जारी रहा, जहां वह 26 गेंदों पर सिर्फ 29 रन ही बना सके। इस बार गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक बड़ी मुश्किल साबित हो सकते हैं। दरअसल, आईपीएल (GT vs MI) इतिहास में इन दोनों का आमना-सामना कुल 9 बार हुआ है, जिसमें रबाडा ने तीन बार सूर्यकुमार यादव का शिकार किया है। हालांकि, इस दौरान सूर्या ने रबाडा की 55 गेंदों पर 158 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 87 रन भी बनाए हैं, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखना बेहद रोमांचक होगा।

ये भी पढ़ें- GT vs MI: GT के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI का ऐलान, हार्दिक की वापसी, बुमराह पर आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- MI vs GT Match preview: मुंबई-गुजरात की भिड़ंत में कुरेदे जाएंगे पुराने जख्म, किसमे कितना है दम, जानिए मैच की सभी जरूरी जानकारी

Tagged:

GT vs MI IPL 2025 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.