MI vs GT Match preview: मुंबई-गुजरात की भिड़ंत में कुरेदे जाएंगे पुराने जख्म, किसमे कितना है दम, जानिए मैच की सभी जरूरी जानकारी
Published - 28 Mar 2025, 12:08 PM

Table of Contents
GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है। अब तक खेले गए सात मैचों में टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया है। वहीं, अब शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम नौवें मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में आइए इस लेख के जरिए मैच (GT vs MI) जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं….
पहली जीत की तलाश में होगी मुंबई-गुजरात
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स (GT vs MI) दोनों ने आईपीएल 2025 की शुरुआत करारी शिकस्त के साथ की। 23 मार्च को ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एमआई को 4 विकेट से पटखनी दी। जबकि पंजाब किंग्स ने शुभमन गिल की गुजरात को 11 रनों से हराया। इन हार के कारण आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कप्तान की होगी वापसी
एक मैच का प्रतिबंध झेलने के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो गई और GT vs MI मैच में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस को उनके घर पर चुनौती देना मुंबई इंडियंस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि अहमदाबाद में गुजरात का सिक्का चलता है। इस मैच पर जब भी उसके हाथ अक्सर जीत लगती है। हालांकि, पिछले मैच में जीटी को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद सिराज
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सक्षम हैं। छक्के-चौकों की बौछार कर वह अहमदाबाद की पिच पर धमाल मचा सकते हैं। लेकिन गुजरात टाइटंस के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सामना करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। वह नई गेंद से घातक साबित हो सकते हैं। अपनी स्विंग और तेज गेंद से वह रोहित शर्मा को जल्दी पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे।
सूर्यकुमार यादव बनाम राशिद खान
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भले ही अपना जलवा बिखेरने से चूक गए, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी अक्सर गेंदबाजों के लिए घातक साबित होती है। ऐसे में उनका विकेट हासिल करने के लिए कप्तान शुभमन गिल अपने धाकड़ गेंदबाज राशिद खान को भेज सकते हैं। वह उन्हें अपनी गुगली गेंद के जाल में फंसाकर गुजरात टाइटंस को बड़ी सफलता दिलाना चाहेंगे।
शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट
शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस के एक धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से वह मुंबई इंडियंस पर दबाव बनाना चाहेंगे। लेकिन ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से खतरनाक हो सकते हैं। वह पावरप्ले में ही कप्तान का विकेट अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।
GT vs MI मैच में ऐसी हो सकती है मौसम-पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हुई है। इस पिच पर काफी उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना आसान होता है। यहां अक्सर पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। लिहाजा, GT vs MI मैच में रनों की बरसात भी देखने को मिल सकती है। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो शनिवार को बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
MI vs GT मैच के लिए मुंबई-गुजरात की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रियान रिकलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: CSK vs RCB मैच से पहले बैंगलोर ने चला बड़ा दांव, अचानक 180 विकेट लेने वाले गेंदबाज की कराई टीम में एंट्री!
Tagged:
MI vs GT hardik pandya shubman gill