IPL 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला RCB vs LSG के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोल्ड आर्मी ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की शतक की मदद से 208 रनों का टार्गेट दिया। जहां, केएल राहुल की 79 रनों की पारी की बदौलत LSG ने लक्ष्य का पीछा तो किया, लेकिन 14 रन से हारकर IPL 2022 से विदाई ली। तो वहीं RCB ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, तो अहम मुकाबले में बने....
RCB vs LSG में बने ये 9 रिकॉर्ड्स
1- Rajat Patidar ने LSG के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ने 54 गेंदों पर 112* रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही रजत प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
2- Rajat Patidar RCB की ओर से प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
3- RCB ने LSG को 15 रनों से हराकर क्वालीफायर में जगह बना ली है।
4- IPL प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:-
122 - सहवाग बनाम सीएसके
117* - वाटसन बनाम SRH
115* - साहा बनाम केकेआर
113 - विजय बनाम डीडी
112* - पाटीदार बनाम एलएसजी*
5- IPL की प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज:-
49बॉल - Rajat Patidar*
49बॉल - रिद्धिमान साह
50बॉल - वीरेंद्र सहवाग
51बॉल - मुरली विजय
51बॉल - शेन वॉटसन
6- LSG के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले गोल्डन डक पर ही आउट हो गए। इसी के साथ IPL प्लेऑफ में गोल्डन डक पर आउट होने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। (टॉप-5 में बल्लेबाजी करते हुए)
एमएस धोनी (2015)
रोहित शर्मा (2020)
फाफ डुप्लेसिस (2022)*
7- केएल राहुल ने RCB के खिलाफ 79 (58) रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले इंडियन कैप्टन बन गए हैं।
79 - केएल राहुल बनाम आरसीबी*
68 - रोहित शर्मा बनाम डीसी
65* - श्रेयस अय्यर बनाम एमआई
8- पिछले 2 सालों में लगातार एलिमिनेटर मैच हारने के बाद आखिरकार RCB को अहम मैच में जीत मिली है।
2020: RCB Lost the Eliminator.
2021: RCB Lost the Eliminator.
2022: RCB won the Eliminator.
9- IPL इतिहास में चेज़ करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:-
30 - वार्नर
22 - धवन
20 - गंभीर
19 - राहुल*
19 - कोहली