LSG Predicted Playing 11 in Eliminator

LSG: आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में चल रही हैं. एलएसजी ने लीग स्टेज के 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर खत्म किया है.

वहीं आरसीबी ने लखनऊ (LSG) के मुकाबले एक मैच कम जीतकर चौथे पायदान पर खत्म किया है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोचक और महत्वपूर्ण मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है. इस बात की पूरी संभावना है कि सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ जो टीम उतारी थी, एलिमिनेटर में टीम उससे थोड़ी अलग हो सकती है.

LSG Predicted Playing 11 in Eliminator

1) ओपनिंग जोड़ी

KL Rahul-Quinton De Kock

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए पूरे आईपीएल 2022 में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आए हैं. हालांकि पूरे सीज़न में इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने इतना कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन प्लेऑफ के सिर्फ एक मैच पहले इन दोनों की सलामी जोड़ी ने जो किया है, ऐसा आईपीएल के इतिहास में किसी ओपनिंग जोड़ी ने नहीं किया है.

जी हां! कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राहुल और डी कॉक ने इतने ज़बरदस्त अंदाज़ में पारी का आगाज़ किया कि वह अंत तक केकेआर के गेंदबाज़ों से आउट ही नहीं हुए. दोनों के बीच निर्धारित 20 ओवर में 209 रनों की साझेदारी हुई. जोकि अब आईपीएल में हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप का भी रिकॉर्ड बन गया है.

जहां डी कॉक ने 70 गेंदों का सामना कर नाबाद 140 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली, वहीं राहुल ने 51 गेंदों पर अच्छे नाबाद 68 रन बनाए. ऐसे में इन दोनों का आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में पारी का आगाज़ करना तय है.

मिडिल ऑर्डर

krunal pandya-deepak hooda

एलएसजी (LSG) के लिए पूरे सीज़न दीपक हुड्डा ने मिडिल ऑर्डर में बड़े ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए हैं और वह रन बनाने में काफी कंसिस्टेंट भी रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के लीग स्टेज में लखनऊ के लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं. ऐसे में दीपक का खेलना तय है. इसके अलावा बात करें अनुभवी बल्लेबाज़ मनीष पांडे की तो, मनीष का यह सीज़न बिलकुल अच्छा नहीं गया.

शुरुआत में मनीष को टीम में जगह बनाने के मौके मिले थे, लेकिन वह उन मौकों को भुना नहीं पाए जिसके चलते इन्हें टीम से बाहर कर दिया था. लेकिन एक बड़े मैच में टीम को हमेशा एक्सपीरियंस की ज़रूरत होती है. जोकि मनीष के पास है. ऐसे में टीम (LSG) मनीष पांडे को ज़रूर बैक करना चाहेगी.

वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी मिडिल ऑर्डर में अपनी बल्लेबाज़ी से अच्छा दमखम दिखा सकते हैं. क्रुणाल अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस सीज़न वह बल्ले से इतना योगदान नहीं दे पाए हैं. इसके बावजूद भी टीम (LSG) इनको प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहेगी क्योंकि पंड्या एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और कभी-भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

3) फिनिशर्स

Jason Holder-Marcus Stoinis

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास फिनिशर्स के तौर पर इस वक्त विश्व के दो सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद हैं, जोकि अंत में आकर बड़े से बड़े गेंदबाज़ की धुनाई करने का दम रखते हैं. जी हां! ऑस्ट्रेलिया के मार्क्स स्टोइनिस और वेस्टइंडीज़ के जैसन होल्डर जैसे ताबड़तोड़ हिटर्स एलएसजी के पास हैं, जो चंद गेंदों में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.

लीग स्टेज में केकेआर के खिलाफ हुए मैच में स्टोइनिस और होल्डर ने मिलके एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे. यह ऐसे कारनामे करने के लिए खासा जाने जाते हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यह दोनों खिलाड़ी फिनिशर का रोल अदा करते हुए नज़र आ सकते हैं.

4) गेंदबाज़

LSG Predicted Playing 11 vs RCB

टीम (LSG) के स्टार गेंदबाज़ आवेश खान और उभरते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी मोहसिन खान की जोड़ी ने समा बांध रखा है. वहीं जब इन दोनों के बीच श्रीलंका के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंता चमीरा का तड़का लगता है, तो इस गेंदबाज़ी यूनिट पर चार चाँद लग जाते हैं.

इस तिकड़ी ने आईपीएल 2022 में बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को धूल चटाई है. लखनऊ की ताकत ही इस सीज़न उनकी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी रही है. लखनऊ के खिलाफ चेज़ करना कितना मुश्किल है, यह इस टूर्नामेंट में बखूबी देखा गया है. ऐसे में एलिमिनेटर मैच में एलएसजी इसी तिगड़ी के साथ उतर सकता है.

वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी युवा भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. बिश्नोई का यह सीज़न इतना खास नहीं रहा. लेकिन टीम इसके बावजूद भी इनको बैक करना चाहेगी क्योंकि अगर इनको आरसीबी के खिलाफ सही टप्पा मिल गया तो, यह उनके बल्लेबाज़ी यूनिट को तहस-नहस करने का दम रखते हैं.

एलिमिनेटर मैच में लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11:

LSG Predicted Playing 11 in Eliminator match

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्क्स स्टोइनिस, जैसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.