RR vs MI: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी, इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Published - 01 May 2025, 01:45 PM

GT vs SRH (4)

वीरवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आरआर की नजरें इस मैच पर कब्जा करने पर टिकी होगी। दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन एमआई अपने विजयरथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। अब से कुछ ही देर में RR vs MI मैच का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले टॉस हुआ, जिसमें राजस्थान की जीत हुई।

वैभव सूर्यवंशी पर होगी सभी की नजरें

Vaibhav Suryavanshi इस प्लेयर के लिए बने बड़ा खतरा !

गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विस्फोटक पारी खेल अपनी बल्लेबाजी की छाप सभी के दिलों में छोड़ी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके बल्ले से 38 गेंदों में 101 रन निकले। ऐसे में RR vs MI मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजरें रहेंगी। इस मैच मे भी उनसे तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी लगातार छठी जीत दर्ज करना चाहेगी।

टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

RR vs MI मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों को मैदान पर बुलाया गया, जिसके बाद आरआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया और एमआई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच के लिए राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा की जगह क्रमशः कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल को मौका मिला है। जबकि मुंबई अपनी पुरानी टीम के साथ मुकाबले में उतरी है।

RR vs MI मैच के लिए राजस्थान की प्लेइंग- XI में हुआ बदलाव

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन देकर पछता रही होगी BCCI, 5 करोड़ तो क्या 1 करोड़ के भी नहीं है लायक

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का बड़ा फैसला, नेहरा के चहेते को करेंगे टीम से बाहर! SRH के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग XI का हुआ खुलासा

Tagged:

hardik pandya IPL 2025 RR vs MI Vaibhav Suryavanshi
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर