शुभमन गिल का बड़ा फैसला, नेहरा के चहेते को करेंगे टीम से बाहर! SRH के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग XI का हुआ खुलासा
Published - 01 May 2025, 11:46 AM

Table of Contents
GT Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आधा सफर समाप्त हो चुका है। प्लेऑफ की दौड़ अपने पहले से दिलचस्प होती दिखाई दे रही हैं क्योंकि सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर रही है। इसी बीच आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (GT Predicted Playing XI) से शुक्रवार 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
गुजरात के अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह इस मैच में किसी भी तरह की कोई गलती की गुंजाइश छोड़ने के मूड में नहीं होगी। इस हैदराबाद के खिलाफ गुजरात अपनी अंतिम एकादश (GT Predicted Playing XI) में कई तरह के बड़े बदलाव कर सकती है।
ईशांत की होगी छुट्टी!
गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को कप्तान शुभमन गिल और जीटी टीम प्रबंधन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर सकते हैं। दरअसल, राजस्थान के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किए गए ईशांत ने सिर्फ दो ओवर में 36 रन लुटा दिए थे तो इस सीजन उन्होंने 6 पारियों में 11.33 की महंगी इकॉनमी से रन लुटाए थे। जबकि इस दौरान वह सिर्फ 3 विकेट ही चटकाने में सफल रहे थे। ईशांत के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। ईशांत की जगह कुलवंत खेजरोलिया को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्लेइंग इलेवन (GT Predicted Playing XI) में शामिल किया जा सकता है।
शानदार लय में जीटी की बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस (GT Predicted Playing XI) की बल्लेबाजी इस समय काफी धमाकेदार फॉर्म में चल रही है। साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर की तिकड़ी गुजरात के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो रही है क्योंकि यह तीनों मिलकर अपनी टीम के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं। शुरुआत में साई सुदर्शन और शुभमन गिल मिलकर टीम को दमदार शुरुआत दिला रहे हैं तो नंबर तीन पर आकर जोस बटलर लगातार रन बना रहे हैं। इसके बाद पारी को शानदार समाप्त करने की जिम्मेदारी शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया बखूबी निभा रहे हैं।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर।
इम्पैक्ट प्लेयर- कुलवंत खेजरोलिया
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की 'BAD BOOK' में दर्ज हुआ IPL 2025 खेल रहे इन 2 खिलाड़ियों का नाम, अब टीम इंडिया में एंट्री पर लगेगा बैन!
ये भी पढ़ें- मुंबई चा राजा कहने वाले फैंस को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया ये सुनने के बात उन्हें कैसा लगता है
Tagged:
ishant sharma GT Playing XI GT VS SRH IPL 2025