गौतम गंभीर की 'BAD BOOK' में दर्ज हुआ IPL 2025 खेल रहे इन 2 खिलाड़ियों का नाम, अब टीम इंडिया में एंट्री पर लगेगा बैन!

Published - 01 May 2025, 10:56 AM

gautam gambhir will not chance to these 2 players

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम हिट खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, तो दूसरी ओर कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। जिसमें इन दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे है। भारतीय टीम के ये खिलाड़ी बेहद निराशाजन प्रदर्शन करने के चलते आलोचनाओं में घिरे हुए हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि मु्ख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में नहीं हो सकते हैं। कौन हैं ये दो खिलाड़ी आइये जानते हैं...?

मोहम्मद शमी

gautam gambhir will not chance to these 2 players (1)

भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, जहां पर वो अपनी टीम के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। खिलाड़ी की फिटनेस की समस्या और परफॉर्म न करने के चलते उन्हें सीजन में अब तक 8 मैचों में प्लेइंग-11 में जगह मिली है। खिलाड़ी ने 8 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। खिलाड़ी की फिटनेस लगातार आलोचना में घिरी हुई है।

आईपीएल 2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी, वो शानदार लय में दिखाई दिए थे। लेकिन उनकी फिटनेस लगातार सवालों के घेरे में थी। जिसके चलते वो लगातार फील्ड पर मौजूद रहने में भी असहज थे। अब आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ी को टीम में जगह देने पर सवाल उठा सकते हैं, क्योंकि अब टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, जहां पर लंबे समय तक फील्ड पर रहने से खिलाड़ी को दिक्कत हो सकती है।

नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी द्वारा टीम इंडिया के लिए शतक जड़ने के बाद खिलाड़ी का नाम तेजी से चर्चा में आया था। लेकिन इसके बाद से वो आईपीएल में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। खिलाड़ी ने अब तक 9 मैचों में 152 रन ही बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज ने अच्छा परफॉर्म किया है। जहां पर टीम ने 5 मैचों में 298 रन बनाए हैं। लेकिन मौजूदा समय में वो लय में नहीं है। जिसके चलते वो टीम इंडिया में वापसी का मौका गवां सकते हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिससे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी, इसी के चलते गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ी के लय में न होने के चलते टीम इंडिया में उनकी एंट्री पर बैन लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ कंफर्म, सिर्फ गौतम गंभीर की हामी का इंतजार कर रही BCCI!

Tagged:

team india Gautam Gambhir IPL 2025 Nitish Kumar Reddy Mmohammed Shami
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM