बांग्लादेश के खिलाफ इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ कंफर्म, सिर्फ गौतम गंभीर की हामी का इंतजार कर रही BCCI!
Published - 01 May 2025, 09:21 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय टीम को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया को तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म करने का ईनाम इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है। मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की हामी के बाद उन्हें बीसीसीआई टीम सेलेक्टर टीम में जगह दे सकते हैं, कौन हैं ये तीन खिलाड़ी ? जानिए...
प्रभसिमरन सिंह
सिर्फ 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को बांग्लादेश सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जगह दे सकते हैं। इस साल उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ खेलते हुए कई मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। वो अब तक 10 मैचों में 165 के स्ट्राइक रेट से 346 रन बना चुके हैं। इसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं। बल्लेबाज ने अहम मौके पर परफॉर्म करके दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि खिलाड़ी को आगामी बांग्लादेश सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को गैर-मौजूदगी में टीम में जगह मिल सकती है।
नेहाल वढेरा
24 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नेहाल वढेरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल माना जा रहा है। वो भी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, जहां पर खिलाड़ी ने 9 मैचों में 194 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है। लेकिन खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें आगामी बांग्लादेश सीरीज में टीम में मौका दे सकते हैं।
अंशुल कंबोज
सीएसके के लिए गेंदबाजी करने वाले 24 साल के युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। उन्हें चेन्नई ने टूर्नामेंट में 4 मैचों में प्लेइंग-11 में मौका दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकी है। लेकिन खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए कहा जा सकता है उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 प्लेऑफ से CSK के बाहर होने की ये हैं 5 बड़ी वजह, MS Dhoni भी कप्तान बनकर नहीं कर सके कमियां दूर
Tagged:
team india IND vs BAN Gautam Gambhir Prabhsimran Singh IPL 2025