CSK vs RR: राजस्थान ने चेन्नई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, धोनी ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना

Published - 20 May 2025, 07:04 PM | Updated - 20 May 2025, 07:11 PM

CSK Vs RR 4

CSK vs RR: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 62वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी का जिम्मा दिल्ली का अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को दिया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाली इस भिड़ंत की पहली गेंद शाम साढ़े सात बजे डाली जाएगी। लेकिन मैच (CSK vs RR) शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया, जिसे जीतकर संजू सैमसन ने गेंदबाजी का चयन किया।

CSK vs RR: सम्मान की लड़ाई लड़ेगी राजस्थान

CSK Vs RR

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पूरे सीजन दोनों ही टीमों को जीत के लिए जद्दोजहद करने पड़ी। जिसके कारण वे प्लेऑफ में पहुंचे से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस समय राजस्थान और चेन्नई अंक तालिका में निचले स्थान पर काबिज है। हालांकि,अब दोनों टीमों का लक्ष्य इस मैच को जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाना होगा।

बता दें कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पहले राजस्थान रॉयल्स से भी हुआ था। इस दौरान उसको छह रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में एमएस धोनी एंड कंपनी अपनी इस शिकस्त का बदला लेना चाहेगी, दूसरी ओर राजस्थान टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने की फिराक में होगी।

CSK vs RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी

CSK vs RR मैच शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को टॉस के लिए मैदान पर आमंत्रित किया गया, जिसके बाद एमएस धोनी ने टॉस का सिक्का उछाला और वो आरआर के पक्ष में गिरा। संजू सैमसन ने गेंदबाजी का चयन कर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच के लिए राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। फजलहक फारुकी की जगह युद्धवीर सिंह को मौका मिला है। जबकि चेन्नई अपनी पुरानी टीम के साथ मैच में उतरी है।

CSK vs RR: चेन्नई-राजस्थान की प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल

सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष

आरआर के इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर होंगे IPL 2025 से बाहर!

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के आईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के मोहम्मद कैफ

Tagged:

MS Dhoni Sanju Samson CSK vs RR IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर