DC vs RR: अश्विन पर गिरेगी गाज, तो इस वजह से जोस बटलर प्लेइंग-XI से बाहर! दिल्ली के खिलाफ इस 11 से उतरेगी RR
DC vs RR: अश्विन पर गिरेगी गाज, तो इस वजह से जोस बटलर प्लेइंग-XI से बाहर! दिल्ली के खिलाफ इस 11 से उतरेगी RR

DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स सीज़न का अपना 12वां मुकाबला मंगलवार 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. अब तक खेले गए 10 मुकाबले में राजस्थान का प्रदर्शन कमाल का रहा है. टीम ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 2 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि राजस्थान, दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीत कर प्ले ऑफ के लिए लगभग अपनी जगह को सुनिश्चित करना चाहेगी. ऐसे में संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

DC vs RR:  ऐसी होगी सलामी जोड़ी

  • राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अब तक खेले गए 10 मुकाबले में दोनों ने राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई है.
  • हालांकि जायसवाल शुरुआती 7 मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन आखिरी तीन मुकाबले से उनका बल्ला बढ़ चढ़ कर बोला है. अपने 8वें मुकाबले में उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक जमाया था, जबकि एसआरएच के खिलाफ पिछले मुकाबले में 40 गेंद में 67 रनों की पारी खेली.
  • वहीं बटलर का बल्ला भी इन दिनों खूब गरज रहा है. अब तक खेले गए 9 मुकाबले में उनके बल्ले से 2 शतक भी निकल चुके हैं. उन्होंने 45.57 की औसत के साथ 319 रन भी बना लिए हैं.

DC vs RR:  संजू और पराग करेंगे मध्यक्रम को मज़बूत

  • नंबर 3 पर कप्तान संजू सैमसन खुद मोर्चा संभाल सकते हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में संजू ने भी शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. संजू ने 10 मैच में 64.17 की औसत के साथ 385 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं 4 नंबर पर रियान पराग मोर्चा संभाल सकते हैं. रियान ने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की है. पिछले मैच में भी उनके बल्ले से 77 रन निकले थे.
  • इसके अलावा लोअर मध्यक्रम में शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और ध्रुव जुरेल मोर्चा संभालेंगे. ये खिलाड़ी लगातार राजस्थान की जीत में अहम योगदाम निभा रहे हैं. ऐसे में संजू अपनी बल्लेबाज़ी विभाग में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे.

ऐसा होगा गेंदबाज़ी अक्रामण!

  • स्पिन गेंदबाज़ के रूप में युजवेंद्र चहल राजस्थान को मज़बूती देंगे. चहल इस सीज़न अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं. अब तक खेले गए 10 मैच मे वे 13 विकेट झटक चुके हैं.
  • लेकिन आर अश्विन के लिए सीजन अभी तक ठंडा रहा है, साथ ही पिछले मैच में उनकी अच्छी कुटाई भी हुई, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट एक बार फिर तनुष कोटियान का रुख कर सकता है.
  • इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और संदीप शर्मा के कंधो पर रहेगा. बोल्ट शुरुआती सफलता दिलाने में माहिर हैं तो संदीप और आवेश डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बोल्ट 10 मैच में 10 विकेट तो संदीप 5 मैच में 9 विकेट झटक चुके हैं.

DC vs RR: डिसी के खिलाफ आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, तनुष कोटियान, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और (जोस बटलर इंपैक्ट खिलाड़ी)

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण