रियान पराग ने RCB vs CSK मैच देखने के लिए की चीटिंग, दांव पर लगा दी खास चीज, वायरल हो गई प्राइवेट चैट

Published - 19 May 2024, 06:20 AM

Riyan Parag ने चेन्नई-बेंगलुरु मैच के लिए प्रैक्टिस तक कर दी कुर्बान, सोशल मीडिया पर प्राइवेट चैट का...

Riyan Parag: शनिवार को चिन्नास्वामी में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) खेला गया. इस मुकाबले में रोमांच, ड्रामा और इमोशन सब कुछ देखने को मिला. मैच का रूख हर पल गिरगिट की तरह रंग बदल रहा था. मैच के अंत तक यह कहना बहुत मुश्किल था कौन-सी टीम बाजी मार सकती है?

इस महामुकाबले को देखने के लिए मानों दुनिया सी थम गई और क्रिकेट प्रेमी इस मैच की हर गेंद का भरपूर रोमांच उठा रहे थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने इस मैच को देखने के लिए अपनी प्रैक्टिस तक छोड़ दी. इससे जुड़ी उनकी एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Riyan Parag ने चेन्नई-बेंगलुरु मैच के लिए छोड़ दी प्रैक्टिस

  • विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े दिग्गज आमने-सामने हो तो ना चाहते हुए भी मैच देखने का दिल कर आता है. क्योंकि जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक होते हैं तो रोमांच मुकाबले की 100 फीसद गारंटी होती है. ऐसा ही कुछ आईपीएल के 68वें मैच में देखने को मिला.
  • RCB vs CSK के महामुकाबले पर सभी निगाहें टिकी हुई थीं. इस मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) में भी गजब का उत्साह देखने को मिला. उन्होंने इस मैच के लिए अपनी प्रैक्टिस तक छोड़ दी. जिसका प्राइवेट चैट उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया.

RCB vs CSK मैच पर टीकी थी सभी की निगाहें

  • नॉकआउट मुकाबलों में देखने में फैंस ही नहीं क्रिकेटरों की भी गहरी दिलचस्पी रहती है. क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई तरह के सवाल चल रहे होते हैं कि कौन टीम जीत सकती है. क्या उनकी पसंदीदा टीम क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं?
  • तमाम तरह क प्रश्न होते हैं. जिनका पहले से पहले ही जवाब ढूंढ पाना मुश्किल होता है. वहीं बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला गया मुकाबला किसी फाइनल से कम नहीं था. जिसमें उनसे प्रैक्टिस के लिए पूछा गया तो उन्होने साफ मना कर दिया.

टूटा CSK के फैंस का दिल

  • जी हां, RCB vs CSK मैच के निर्णय के बाद प्लेऑफ के लिए चौथी टीम मिलने वाली थी. कौन-सी होगी किसी कुछ नहीं पता था? जिसके लिए फैंस दो गुटों में बंटे हुए दिखे. पहला वो 17 सालों से RCB को ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं. दूसरा पक्ष वह जो धोनी के आखिरी सीजन में उन्हें टूर्नामेंट की जीत के साथ विदाई देना चाहते हैं.
  • लेकिन, होता वही है जो खुदा को मंजूर होता है क्रिकेट के मैदान पर बड़ी से बड़ी भविष्यवाणियां को धाराशायी होते हुए देखा गया है.
  • CSK प्लेऑफ में देखने के वाले समर्थकों के हाथ निराशा लगी. जबकि 1 फीसद उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी RCB ने 27 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जहब पक्की कर लगी.

प्राइवेट चैट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

यह भी पढ़े:RCB ने प्लेऑफ में किया क्वॉलिफाई, तो देश को लूटने वाले विजय माल्या ने खास अंदाज में दी बधाई, किया ऐसा पोस्ट

Tagged:

IPL 2024 Riyan Parag RCB vs CSK
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर