इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत होने ही वाली है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी।इस सीजन टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी। तो आइए अब आपको इस आर्टिकल में राजस्थान रॉयल्स टीम की उस प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जिसकी बदौलत आईपीएल 2021 फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
Rajasthan Royals इस प्लेइंग-11 के साथ बना सकती है प्लेऑफ़ में जगह
1. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2020 का सीजन कुछ खास अच्छा नहीं रहा था। उन्हें तीन मैचों में ओपनिंग करने का मौका मिला था, मगर वह इस मौके को भुना नहीं सके और वह सिर्फ 40 रन ही बना सके। मगर इस सीजन टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देती है, तो वह उस मौके को भुनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं।
2. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के मुख्य व मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। स्टोक्स को पिछले आईपीएल सीजन टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग का मौका दिया था और उन्होंने उन मौकों को अच्छी तरह भुनाया भी था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2021 में Rajasthan Royals के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
3. संजू सैमसन
आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने नया कप्तान संजू सैमसन को नियुक्त कर दिया था। सैमसन लंबे वक्त से राजस्थान से जुड़े हुए हैं और अब वह टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। अब आगामी सीजन में राजस्थान के फैंस उम्मीद करेंगे कि, कप्तान बदलने के बाद फ्रेंचाइजी की किस्मत बदल जाए और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सके।
4. जोस बटलर
जोस बटलर आईपीएल 2021 में Rajasthan Royals के लिए अहम व मैच विनर खिलाड़ी साबित होंगे। एक बार फिर फ्रेंचाइजी को जोस बटलर से काफी उम्मीदें होंगी, जिसकी बदौलत वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। बता दें, वैसे तो केकेआर के कप्तान मोर्गन ने बताया है कि बटलर आईपीएल के आगामी सीजन में ओपनिंग करने वाले हैं, मगर वह मध्य क्रम में खेलते नजर आ सकते हैं।
5. शिवम दुबे
राजस्थान रॉयल्स ने शिवम दुबे को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदकर स्क्वाड में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी के लिए दुबे एक मैच विनर साबित हो सकते हैं, क्योंकि राजस्थान को मध्य ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत है, जो दुबे पूरी कर सकते हैं। हालांकि पिछले सीजन की बात करें, तो शिवम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 122.85 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए थे और 4 विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की थी।
6. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल 2021 में फ्रेंचाइजी को टॉप-4 में पहुंचाने में अहम योगदान दे सकते हैं। रियान ने पिछले आईपीएल सीजन में 12 मैचों में सिर्फ 86 रन ही बनाए थे, लेकिन खिलाड़ी के पास काबिलियत है कि जब वह फॉर्म में हो, तो मैच विनिंग प्रदर्शन कर मैच को टीम की तरफ झुका दे।
7. राहुल तेवातिया
Rajasthan Royals के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया आईपीएल 2020 में राजस्थान के लिए स्टार परफॉर्मर रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे और साथ ही साथ 139.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 255 रन बनाने में भी कामयाब रहे थे। इस सीजन भी तेवतिया पर टीम को मैच जिताने का दारोमदार रहने वाला है।
8. क्रिस मॉरिस
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 16.25 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके बाद अब उनपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा। मगर मॉरिस के पास काबिलियत है कि वह टीम की जीत में गेंद व बल्ले दोनों से ही मदद कर सके। पिछले सीजन भले ही वह चोट के चलते कम ही मैच खेल सके, मगर जितने भी मैच उन्होंने खेले थे, छाप छोड़ी थी।
9. श्रेयस गोपाल
स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आईपीएल 2021 में अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आएंगे। पिछले सीजन में 14 मैचों में 8.54 की इकोनॉमी के साथ 10 विकेट चटकाए थे और साथ ही उन्होंने 37 रन भी बनाए थे।
10. कार्तिक त्यागी
Rajasthan Royals के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आईपीएल 2020 में डेब्यू किया और कमाल की गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। युवा पेसर ने 10 मैचों में 9.61 की इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट चटकाए थे। इस सीजन भी फ्रेंचाइजी को युवा पेसर से काफी उम्मीदें होंगी।
11. एंड्रयू टाई
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा हैं, जो उन्हें आईपीएल 2021 में प्ले ऑफ में पहुंचा सकते हैें। हालांकि पिछले सीजन गेंदबाज ने सिर्फ 1 ही मैच खेला था और एक मैच खेला था जिसमें वह एक विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे।