भारत-इंग्लैंड के बीच आगामी टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, राहुल तेवतिया समेत कई नए प्लेयरों को भी इस सीमित ओवरों की सीरीज में जगह मिली है. सलेक्शन के बाद ही तेवतिया ने एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलकर लोगों का दिल जीत लिया है, और साथ ही भारतीय टीम में इंग्लिश टीम के खिलाफ हुए टी 20 में सलेक्शन के बाद युजवेंद्र चहल समेत फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
राहुल तेवतिया टीम इंडिया में सलेक्शन के बाद खेली ताबड़तोड़ पारी
दरअसल भारतीय टीम में तेवतिया के अलावा आईपीएल के बेहतरीन प्लेयर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का भी टीम में चुनाव हुआ है. चयन होने के एक दिन बाद ही राहुल तेवतिया ने 39 गेंद में 73 रन जड़ दिए हैं. जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इन दिनों उनका बल्ला जमकर बोल रहा है.
तेवतिया के इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने के लिए बीसीसीआई की तरफ से चुना गया है. जिसे लेकर फैंस और दिग्गज उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. आईपीएल में तेवतिया राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. हरियाणा के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को भारत की 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
राहुल तेवतिया के टीम में सलेक्शन के बाद चहल ने किया फोन
राहुल तेवतिया को जब भारतीय टीम में टी-20 के लिए चुना गया तो इस बात की जानकारी उन्हें उनके दोस्त और टीम इंडिया के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दी थी. इन दिनों तेवतिया 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा हैं. टीम में सलेक्शन होने के बाद जब तेवतिया का फोन बजा तो लाइन पर युजवेंद्र चहल थे.
राहुल तेवतिया ने जब चहल का कॉल पिक किया तो, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उन्हें टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में चहल ने उन्हें ये खुशखबरी सुनाई. युजवेंद्र ने तेवतिया से कहा कि ‘‘तेरा इंडियन टीम में सलेक्शन हो गया है.’’
युजवेंद्र चहल ने दी सलेक्शन की जानकारी-राहुल तेवतिया
इस बारे में एक वेबसाइट से बातीचत करते हुए तेवतिया ने कहा कि,
‘‘जब युजी भाई (चहल) ने मुझे ये बताया तो मुझे लगा कि मजाक कर रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा सलेक्शन होगा. मोहित भैया (मोहित शर्मा) भी मुझे इसकी जानकारी देने मेरे कमरे में आए.’’
तेवतिया ने आगे बात करते हुए कहा कि,
'जीवन में चुनौतियां हर लेवल पर आती हैं. हरियाणा में 3 स्पिनर हैं जो पहले ही भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, (अमित मिश्रा, चहल और जयंत यादव). मुझे ये पता था कि कभी मुझे कोई मिलता है, तो मैं उसका पूरा फायदा उठाना चाहूंगा. आईपीएल के बाद से ही मुझे लगा था कि यदि मैं अच्छा करता रहा, तो मैं भारतीय टीम के लिए चुना जा सकता हूं.’’