Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने दौर के बड़े बल्लेबाज रहे हैं. विदेशी पिच पर भी दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के मुकाबले उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. द्रविड़ के संन्यास के बाद टीम इंडिया में एक बल्लेबाज आया था जिसका विदेशी पिचों पर शानदार रिकॉर्ड रहा था लेकिन उसका करियर द्रविड़ के कोच बनने के बाद रसातल में चला गया और फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर है.
Rahul Dravid ने नहीं दिया मौका
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नवंबर 2021 में भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. कार्यभार संभालने के बाद उनकी कोचिंग में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और उस हार के बाद टीम के सीनियर और दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की विदाई कर दी गई थी. टीम मैनेजमेंट को रहाणे के टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में अच्छी तरह पता था इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.
विदेशी जमीन पर अच्छा रिकॉर्ड
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में कोई बल्लेबाज या फिर गेंदबाज भी रन बना लेता है लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विदेशी जमीन पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना एशियाई बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किल रहा है लेकिन रहाणे ने इन 4 देशों में 38 टेस्ट खेले हैं और 4 शतक के साथ 13 अर्धशतक लगाते हुए 2403 रन बनाए हैं.
2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने रहाणे की कप्तानी में ही टेस्ट सीरीज जीती थी. उस सीरीज में उन्होंने शतक भी लगाया था. इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साउथ अफ्रीका जैसे टूर पर युवा बल्लेबाजों पर विश्वास कर रहे हैं लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी पर नहीं.
बताया अपना लक्ष्य
16 महीने के बाद जून 2023 में टीम इंडिया में शानदार वापसी करने वाले और फिर से टीम से ड्रॉप अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने करियर में 85 टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 5077 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ड्रॉप किए गए इस बल्लेबाज को बोर्ड बेशक चूका हुआ मान रहा है लेकिन रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है.
ये भी पढ़ें- जो बनने वाला है भारत का अगला युवराज, उसे ही राहुल द्रविड़ करेंगे बर्बाद, सिर्फ पानी पिलाने को होगा मजबूर
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले ही ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को दिया बड़ा झटका, किया ऐसा ऐलान फ्रेंचाइजी को होगा करोड़ों का नुकसान