भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाना है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम व सपोर्टिंग स्टाफ 14 जून से मुंबई में 14 दिनों के क्वारेंटीन से गुजरना है। काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें आ रही थी कि श्रीलंका दौरे पर भारत के साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भेजा जाना है। लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली व सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर राहुल द्रविड़ के नाम का ऐलान कर दिया है।
Rahul Dravid होंगे श्रीलंका दौरे पर भारत के कोच
भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर रवाना होना है। इसके लिए सपोर्टंग स्टाफ के नामों पर चर्चा चल रही थी। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए साफ कर दिया है कि एनसीए प्रमुख Rahul Dravid को टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांगुली ने कहा,
"राहुल द्रविड़ श्रीलंका में भारत दौरे के कोच होंगे।"
जय शाह ने भी की पुष्टि
श्रीलंका दौरे का आगाज 13 जुलाई को होगा। भारत-श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की वनडे व टी20 आई सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अभी फिलहाल टीम 14 दिनों के क्वारेंटीन में मुंबई में हैं। जय शाह ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए ऐलान कर दिया है कि Rahul Dravid ही भारत की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। एएनआई से बात करते हुए जय शाह ने कहा,
"श्रीलंका सीरीज में राहुल होंगे भारतीय टीम के कोच।"
राहुल द्रविड़ साथ जाएंगे। इस दौरे पर टीम दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे उनके सहयोगी होंगे। दिलीप फील्डिंग कोच होंगे तो म्हाम्ब्रे के पास बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी होगी। द्रविड़ और म्हाम्ब्रे दोनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी साथ हैं और भारत की जूनियर क्रिकेट टीमों के काफी समय से जुड़े हुए हैं। टी दिलीप हैदराबाद टीम के फील्डिंग कोच थे और पहले इंडिया ए के साथ रहे हैं। हालांकि गांगुली व जय शाह ने सपोर्टिंग स्टाफ के नामों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ये है श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह।