राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप के बाद बनेंगे टीम इंडिया के मुख्य कोच बनेंगे? NCA का कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी का चुना महान टेस्ट बल्लेबाज, सचिन भी टॉप-3 से बाहर, जानिए कौन बना नंबर 1?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में ही बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए आवेदन की मांग की है. इसके लिए मौजूदा प्रमुख और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार दोबारा से आवेदन कर सकते हैं. भारत की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने और उसे तैयार करने का श्रेय उन्हें जाता है. जुलाई, साल 2019 में एनसीए प्रमुख के तौर पर उन्हें नियुक्त किया गया था.

पूर्व कप्तान दोबारा से कर सकते हैं आवेदन

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत अंडर -19 और भारत ए टीमों के कोच के तौर पर जूनियर खिलाड़ियों के साथ बड़े पैमाने पर काम कर चुके हैं. उनके दो साल के कॉन्ट्रैक्ट की अवधि खत्म हो गई है. नियमों के मुताबिक, बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में वो दो साल के विस्तार के लिए दोबारा से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम डेट 15 अगस्त (रात 11.59 बजे तक) है.

इस बारे में बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए बताया कि, ‘पूर्व कप्तान  इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन, टी20 विश्व कप के बाद नवंबर 2021 में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में ज्यादा संभावना इस बात की है कि वो राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बनें. चाहे जो भी हो वो इस सिस्टम का मुख्य हिस्सा बने रहेंगे. ‘हाल ही में सीनियर टीम की गैरमौजूदगी में उन्हें श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

राहुल द्रविड़ नहीं मुख्य कोच बनने के मूड में नहीं?

publive-image

हालांकि श्रीलंका में जब लिमिटेड ओवर की सीरीज खत्म हुई थी तब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से भारत के मुख्य कोच बनने के बारे में सवाल किया गा था. उस वक्त जवाब जिस तरह से उन्होंने इसका जवाब दिया था. उससे एक बात स्पष्ट हो गई थी कि इस पद में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने वास्तव में बहुत आगे के बारे में कुछ भी नहीं सोचा है. मैं जो कर रहा हूं उसे करने में मुझे मजा आ रहा है.’

publive-image

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्य कोच के लिए तय की गई वर्तमान आयु सीमा, एनसीए प्रमुख भूमिका की तरह ही 60 साल की होती है. जबकि शास्त्री मई में 59 साल के हो चुके हैं. यदि भारत टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मुख्य कोच बनने की संभावना साफ नजर आ रही है. कप्तान कोहली और शास्त्री की जोड़ी ने भारत के लिए अभी तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. अच्छा प्रदर्शन करने का बाद भी कुछ बड़ी जीत से टीम चूक गई.

रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़