राहुल द्रविड़ को आते ही तलाशने होंगे टीम इंडिया को इन 3 बड़े सवालों के जवाब

author-image
Sonam Gupta
New Update
VVS Laxman ने BCCI की ओर से दिए गए इस पद को संभालने से किया इनकार, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

T20 World Cup 2021 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इससे पहले ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को चुन लिया है। द्रविड़ मैगा इवेंट के बाद भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

अब ऐसे में कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए द्रविड़ को आते ही जुटना पड़ेगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 सवालों के बारे में बताते हैं, जिनके जवाब Rahul Dravid को आते ही खोजने होंगे, वरना आने वाले सालों में होने वाले विश्व कप में भी भारत की नईया पार नहीं हो पाएगी।

      Rahul Dravid को तलाशने होंगे 3 सवाल के जवाब

1- मध्य क्रम क्यों हो जाता है फ्लॉप जब ओपनर्स नहीं चलते

rahul dravid

Team India में पिछले कुछ सालों से एक समस्या निरंतर चलती आ रही है, फिर चाहें वह टेस्ट टीम की बात हो या सीमित ओवर क्रिकेट की। देखा जाता है जब भारत का टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करता है, तो मध्य क्रम भी बढ़-चढ़कर योगदान देता है, लेकिन वहीं जब ओपनिंग जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दे पाी है, तो भारतीय टीम पिछड़ जाती है।

ऐसा एक बार नहीं बल्कि तमाम मैचों में देखा जा चुका है। टी20 विश्व कप 2021 (T20 world cup 2021) में भी पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम इसी समस्या से जूंझती नजर आई। अब ऐसे में दिग्गज Rahul Dravid को इस मुश्किल का हल तलाशना होगा, ताकि भारत बड़े मैचों में तब भी आगे बढ़ सके, जब उनके ओपनिंग बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं।

हालांकि इस बात में संदेह नहीं है कि भारत के पास विश्व स्तरीय टॉप ऑर्डर है, इसलिए मध्य क्रम को कई बार मौके नहीं मिल पाते हैं, इसलिए वह टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाते।

2- स्पिनर्स के सामने क्यों कमजोर हो रहा भारतीय बल्लेबाजों का खेल

Rahul Dravid Rohit Sharma

पिछले कुछ वक्त में एक नई प्रॉब्लम निकलकर सामने आई है। भारतीय टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े नाम टीम का हिस्सा हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि ये बल्लेबाज स्पिन के सामने कमजोर पड़ रहे हैं।

जी हां, रोहित, कोहली दोनों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विकेट ईश सोढ़ी के हाथों गंवाए थे। ये कोई पहला मौका नहीं है जब सामने वाली टीम के स्पिनर्स हमारी टीम पर हावी हुए हैं, बल्कि ऐसा कई मैचों में देखा गया है। ऐसे में Rahul Dravid को इस सवाल का जवाब जलाशना होगा, ताकि आगे भारतीय टीम मजबूती से आगे बढ़ सके।

3- बड़े कद के खिलाड़ियों को आउट ऑफ फॉर्म होने के बाद भी मिलती है टीम में जगह

Rahul Dravid, Hardik Pandya-bwoling-IND vs NZ T20

टी20 विश्व कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो कुछ नामों ने सभी को हैरान किया। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हार्दिक पांड्या को टीम का ही नहीं बल्कि सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बनाया गया। हार्दिक के चयन पर काफी सवाल भी उठाए गए थे।

कहना गलत नहीं होगा की हार्दिक को उनके फॉर्म के बजाए उनके कद के चलते टीम में शामिल किया गया। अब Rahul Dravid से सभी को उम्मीद होगी कि वह टीम में इस चीज पर ध्यान दें और इन फॉर्म खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, ताकि टीम अच्ची तरह आगे बढ़ सके।

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | सेमीफाइनल से बाहर हुई Team India | Team India के पास ओपनर्स की भरमार,

Rahul Dravid team india Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2021