Rachin Ravindra: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। खिताबी मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कीवियों के कप्तान मिचेल सेंटनर का शुरुआत में यह फैसला एक दम सही साबित हुआ जब एक छोर से बाएं हाथ के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज विल यंग ब्लैक कैप की पारी की शुरुआत करने आए और पहले विकेट के लिए स्कोर बोर्ड पर 7.4 ओवर में 57 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज विल यंग वरुण की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। जबकि इसके 10वें ओवर की पहली गेंद पर खतरनाक दिखाई दे रहे रचिन रवींद्र भी 37 रन बनाकर चलते बने।
कुलदीप ने किया खतरनाक रचिन को चलता/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/09/fvHzT0G5ZR9718ntHKiu.jpg)
फाइनल में न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत करने आए रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने हार्दिक पंड्या के ओवर में चौके और सिक्स लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपनी गेंद पर ही रचिन का एक आसान सा कैच टपकाकर उन्हें एक जीवनदान दे दिया। फास्ट गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे रचिन के सामने भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन का जाल बिखाया और फाइनल में पहली वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई थी और वरुण ने लगभग एक शानदार गेंद पर रचिन को फंसा दिया था, लेकिन डीप मिडविकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने भी रचिन का एक कैच टपका दिया।
इसके बाद रचिन (Rachin Ravindra) ने आक्रामक रवैया अपनाया और भारतीय गेंदबाजो पर लगातार प्रहार करने लगे, लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर वह कुलदीप की गुगली गेंद को पढ़ने में असफल रहे और गेंद ने सीधा उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। रचिन रवींद्र ने फाइनल मुकाबले में 29 गेंदों पर 37 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके एक छक्का शामिल था।
कुलदीप ने करवाई टीम इंडिया की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में जिस तरह से रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली शतकीय पारी एक बार फिर दुबई में भारत के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन कुलदीप ने अपनी फिरकी के जाल में पहले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को फंसाया और इसके बाद दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन को भी अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपककर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ धमाकेदार शतक ठोका था, बल्कि इस दोनों की पारी की बदौलत ही कीवियों ने प्रोटियाज को सेमीफाइनल में धूल चटाई थी।
यहां देखें वीडियो -
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के अलावा ये खिलाड़ी भी हार चुका है लगातार 12 टॉस, सचिन तेंदुलकर से होती है तुलना
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6…, चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हर्षित राणा का बल्ले से बवाल, मात्र इतनी गेंदों में 122 रन का ठोका तूफानी शतक