रोहित शर्मा के अलावा ये खिलाड़ी भी हार चुका है लगातार 12 टॉस, सचिन तेंदुलकर से होती है तुलना

Published - 09 Mar 2025, 10:33 AM

Rohit Sharma Lost Toss Again

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा एक भी टॉस नहीं जीत सके थे, जिसके बाद उम्मीद थी कि फाइनल में रोहित (Rohit Sharma) की किस्मत पलटी मारेगी और वह टॉस जीतने में सफल रहेंगे, लेकिन खिताबी मुकाबले में भी टॉस रोहित के पक्ष में नहीं गिरा, जिसके बाद वह लगातार 12 टॉस गंवाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए, जबकि दुनिया के वह संयुक्त रुप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Rohit Sharma Lost Toss

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लगातार टॉस हारने का सिलसिला जारी है। वह फाइनल में लगातार 12वीं बार वनडे में टॉस हारे हैं, जिसके बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे क्रिकेट इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे अधिक टॉस हारने वाले कप्तान बन चुके हैं। रोहित ने टॉस हारने के शर्मनाक रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की है। लारा भी लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारे थे। लारा ने अक्टूबर 1998 से लेकर मई 1999 तक यह सभी टॉस हारे थे।

भारत ने लगातार 15वीं बार हारा टॉस

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी बार वनडे में टॉस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था, जिसके बाद फाइनल में जारी हुआ टॉस हारने का सिलसिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक जारी है। साथ ही टीम इंडिया ने सबसे अधिक टॉस हारने के मामले में नीदरलैंड्स को भी पछाड़ दिया है। दरअसल, नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 बार टॉस हारा था। वहीं, टीम इंडिया अभी तक लगातार 15वीं बार टॉस गंवा चुका है, जिसमें से 12 बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तीन बार केएल राहुल ने बतौर वनडे कप्तान टॉस हारा है। हालांकि, भारतीय टीम मे न्यूजीलैंड को शुरुआती तीन बड़े झटके दे दिया है। कीवियों के तीन बड़े खिलाड़ी केन विलियमसन, रचिन रवींद्र और विल यंग बिना कोई बड़ी पारी खेले सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6…, चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हर्षित राणा का बल्ले से बवाल, मात्र इतनी गेंदों में 122 रन का ठोका तूफानी शतक

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पानी पिलाने वाले ये खिलाड़ी भी होंगे मालामाल, मिलेगी करोड़ों की रकम, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

Tagged:

sachin tendulkar Brian Lara Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.