6,6,6,6,6,6,6…, चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हर्षित राणा का बल्ले से बवाल, मात्र इतनी गेंदों में 122 रन का ठोका तूफानी शतक

Published - 09 Mar 2025, 09:51 AM

Harshit Rana Final

Harshit Rana: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ब्लैक कैप के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर्षित राणा (Harshit Rana) भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन वह फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौकों छक्कों की बारिश करते हुए धमाकेदार शतक ठोक दिया था।

हर्षित ने खेली 122 रन की पारी
Harshit Rana CT 2025

हर्षित राणा (Harshit Rana) ने का यह शतक दलीप ट्रॉफी 2023 के क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ ठोका था। इस मैच में हर्षित 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और पहली गेंद से ही बल्ला चलना शुरू कर दिया था। नॉर्थ जोन के लिए इस खिलाड़ी ने 86 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 122 रन बनाए थे। हर्षित (Harshit Rana) ने अपनी 122 रन क नाबाद पारी में 12 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के ठोके थे, जिसके बाद नॉर्थ जोन अपनी पहली पारी को 540/8 रन पर घोषित कर दिया था।

बल्ले के बाद गेंदबाजी में मचाया तूफान

पहली पारी में बल्ले से शतक ठोकने वाले हर्षित (Harshit Rana) ने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया और विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से प्रहार करते रहे, जिसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने 6 ओवर में 22 रन देकर 1 सफलता हासिल की थी और नॉर्थ ईस्ट जोन की पहली पारी सिर्फ 134 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद नॉर्थ जोन ने अपनी दूसरी पारी 259/6 पर घोषित कर दी और नॉर्थ ईस्ट जोन को जीतने के लिए 666 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन की दूसरी पारी 154 रन पर सिमट जाती है। इस मैच की दूसरी पारी में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 1 विकेट हासिल किया था और अपनी टीम को 511 रन की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पानी पिलाने वाले ये खिलाड़ी भी होंगे मालामाल, मिलेगी करोड़ों की रकम, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

ये भी पढ़ें- हेड कोच और सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुतली बन गए हैं ये 3 खिलाड़ी, अपने हिसाब से इन्हें टीम इंडिया में रहते हैं नचाते

Tagged:

harshit rana Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.